Darbhanga News: दरभंगा. साइबर अपराधियों ने सोने का रिंग का प्रलोभन देकर दो लाख 14 हजार रुपये की ठगी कर ली. मामले को लेकर साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. आवेदनकर्ता का कहना है कि वर्तमान में वह सदर थाना क्षेत्र में रहते हैं. सोने का रिंग गिफ्ट में देने के नाम पर साइबर अपराधियों ने यूपीआइ के माध्यम से बैंक खाता से अवैध ढंग से रुपये उड़ा लिए.
आर्म्स एक्ट मामले का आरोपित गिरफ्तार
दरभंगा. लहेरियासराय थाना की पुलिस ने सीएपीएफ के सहयोग से आर्म्स एक्ट के एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि बलभद्रपुर निवासी अभिषेक कुमार झा को गिरफ्तार कर लिया गया है. इसपर 2020 व 2018 में लहेरियासराय थाना में मामला दर्ज था. यह आर्म्स एक्ट मामले का आरोपित है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

