Darbhanga News: दरभंगा. पूरा जिला शीतलहर की चपेट में है. सांय-सांय बह रही सर्द पछुआ अब बर्फीली महसूस होने लगी है. इसने जनजीवन को पूरी तरह बेपटरी कर दिया है. लोग घर से बाहर कदम निकालने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे. हालांकि सोमवार को भी दोपहर करीब दो बजे आसमान में सूरज की हल्की चमक बिखरती नजर आई, लेकिन ठंड पर कोई असर नहीं पड़ा. उल्टे शाम ढलने के बाद इसमें और इजाफा ही हो गया. यही वजह रही कि शाम चार बजे के बाद सड़क पूरी तरह सनी पड़ गई. बाजार में भी सन्नाटा पसर गया. उल्लेखनीय है कि पिछले चार दिनों से पूरा जिला शीतलहर की चपेट में है. शुक्रवार की सुबह से विकराल हुआ मौसम लगातार परेशान कर रहा है. सोमवार को पिछले दो दिनों की तुलना में घना कोहरा छाया रहा. यूं तो पूरे दिन धुंध पसरा नजर आया, परंतु सुबह के समय में यह काफी घना था. फलतः सड़कों पर गाड़ियां रेंगती नजर आई. फोरलेन से लेकर मुख्य सड़कों पर धीमी रफ्तार में गाड़ियां चल रही थी. सुबह के समय पछुआ हवा की रफ्तार थोड़ी मद्धम थी, जो दिन चढ़ने के साथ तेज होती चली गई. प्रातः काल बरसात की तरह ओस की बूंदे टपकती रही. सनद रहे कि इन दोनों तापमान का पर लगातार सामान्य से काफी नीचे रहता है. शनिवार को जहां-जहां सामान्य से लगभग 8 डिग्री तो रविवार को 7.3 डिग्री कम दर्ज किया गया. सोमवार से मौसम में सुधार की उम्मीद थी लेकिन आज का औसत उच्चतम तापमान भी सामान्य से काफी कम डिग्री दर्ज किया गया. बतादें कि सोमवार को उच्चतम तापमान का पारा 17.4 डिग्री रहा, जो सामान्य से पांच डिग्री कम दर्ज किया गया. मौसम के इस विकराल रूप में लोगों की दिनचर्या को पूरी तरह से प्रभावित कर रखा है. देर तक लोग बिस्तर पर ही रहते हैं. कामकाजी लोगों को छोड़कर अन्य लोग घर से बाहर नहीं निकलते. मजबूरन ही बाहर के लिए कदम निकलते हैं. यह मौसम बच्चों को विशेष रूप से सता रहा है. शीतलहर को देखते हुए जिला प्रशासन के स्तर से पहले से आठवीं कक्षा तक के बच्चों का विद्यालय एवं कोचिंग में शिक्षण कार्य को स्थगित कर दिया गया है. बच्चे घरों पर ही रहते हैं. छुट्टी का आनंद खेल मैदान में लेने के लिए मचलते रहते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

