10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga News: आज अपराह्न तीन बजे से बदल जायेगी शहर की यातायात व्यवस्था

Darbhanga News:दुर्गा पूजा के मद्देनजर जिला में पुलिस ने विशेष ट्रॉफिक प्लान जारी किया है.

Darbhanga News: दरभंगा. दुर्गा पूजा के मद्देनजर जिला में पुलिस ने विशेष ट्रॉफिक प्लान जारी किया है. यह व्यवस्था 29 सितंबर के अपराह्न तीन बजे से दो अक्तूबर की रात 10 बजे तक लागू रहेगी. इस दौरान केवल एम्बुलेंस, आपातकालीन वाहन, शव वाहन व पासधारक गाड़ियों को ही छूट मिलेगी. बांकी सभी वाहनों के लिए रूट डायवर्सन व पाबंदियां लागू रहेगी. ड्रॉप गेट के पास प्रशासन व वालंटियर की व्यवस्था रहेगी. इन वोलेंटियर के सहयोग से लोग वाहन पार्किंग कर सकते हैं. दुर्गा पूजा पर मेला घूमने वाले सभी श्रद्धालुओं से जिला प्रशासन ने दो तथा चार पहिया वाहन का प्रयोग कम करने व चिन्हित स्थान पर ही गाड़ी पार्क करने की अपील की है. बताया गया है कि सभी ड्रॉप गेट पर बनाए गए पूजा पंडाल से होकर आपातकालीन वाहन का परिचालन चालू रहेगा. वहीं संस्कृत विश्वविद्यालय से बाघ मोड़ जाने वाली सड़क अंदर से खुला रहेगा. इसका प्रयोग वैकल्पिक तौर पर किया जा सकेगा. वन-वे पूर्ण रूप से सभी गाड़ियों के लिए जारी रहेगा.

व्यावसायिक वाहनों का शहर में प्रवेश बंद

बहेड़ी की ओर से शहर में आने वाले सभी प्रकार के व्यावसायिक बसों का पार्किंग रामनगर आइटीआइ परिसर में ही होगा. वहीं इधर से आने वाली दो-चार पहिया वाहन समाहरणालय होते हुए लहेरियासराय टावर से लोहिया चौक जायेगी. यह वाहन एकमी से शोभन होते हुए एनएच के लिए प्रस्थान कर सकेगी. वहीं बिरौल, बेनीपुर से आने वाली बसें, दो-चार पहिया वाहन गंज चौक पेट्रोल पंप यूटर्न होकर यही पार्क करेगी. व्यावसायिक वाहन किसी भी स्थिति में दिलावरपुर दाल मिल से आगे नहीं जाएंगे. मधुबनी से मुजफ्फरपुर जाने वाली बसें सीधा फोरलेन से जाएगी. मुजफ्फरपुर से दरभंगा आने वाली बसें दिल्ली मोड़ तक ही परिचालित होंगी. मधुबनी से दरभंगा होते हुए समस्तीपुर की ओर जाने वाली बसें दिल्ली मोड़ से भाया शोभन चौक, एकमी रोड, विशनपुर होते हुए जायेगी.

टेंपो का यहां नहीं होगा ठहराव

इस दौरान दरभंगा रेलवे स्टेशन के बाहरी भाग, अललपट्टी, दोनार चौक, कादिराबाद बस स्टैंड के सामने सड़क पर व बेंता चौक पर किसी भी परिस्थिति में ऑटो का ठहराव नहीं होगा.

दो तथा चार पहिया वाहनों की पार्किंग यहां

शहर में प्रवेश करने वाली दो-चार पहिया वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था एलएनएमयू थाना क्षेत्र में कादिराबाद बस स्टैंड व होमगार्ड कार्यालय के खाली परिसर में की गयी है. नगर थाना क्षेत्र में यह वाहन हसनचौक पोस्ट ऑफिस के सामने लक्ष्मेश्वर पब्लिक पुस्तकालय में पार्क करेंगे. मब्बी थाना क्षेत्र में इस प्रकार के वाहन बाजार समिति में पार्क करेंगे. कोतवाली थाना क्षेत्र में दो चार पहिया वाहन मारवाड़ी कॉलेज के साइकिल स्टैंड में पार्क करेंगे. साथ ही मिर्जापुर चौक से रेलवे स्टेशन की ओर जाने वाली रास्ता में पूअर होम के प्रांगण में भी दो-चार पहिया वाहन पार्किंग की व्यवस्था की गयी है. लहेरियासराय थाना क्षेत्र में इस प्रकार के वाहन केएम टैंक स्थित बस स्टैंड, नाका नंबर छह स्थित जिला स्कूल, रहमगंज स्थित जीसस मेरी स्कूल, मौलागंज स्थित तेल मिल एवं उर्दू नीम चौक स्थित डायट परिसर में पार्क करेंगे. बहादुरपुर थाना क्षेत्र में पंडासराय से आने वाली दो-चार पहिया वाहन दरबारी चौक से होते हुए लहेरियासराय आदर्श मध्य विद्यालय में पार्किंग करेंगे.

दरभंगा टावर के लिए चार पहिया वाहनों की नो इंट्री

29 सितंबर से दो अक्तूबर तक चार पहिया वाहन के लिए लालबाग स्थित पंसारी पेट्रोल पंप के पास से दरभंगा टावर जाने वाले मार्ग दोनों तरफ पूर्णता बंद रहेगा. इसी प्रकार सुभाष चौक के निकट से दरभंगा टावर, बाजार समिति शिवधारा चौक से कादिराबाद स्थित बस स्टैंड, केएम टैंक से सैदनगर काली मंदिर, लालबाग प्रधान डाकघर के पास तीन मुहाने से हसन चौक की ओर, भगत सिंह चौक से मिर्जापुर चौक की ओर लहेरियासराय स्थित दारूभट्टी से किलाघाट की ओर जाने वाले मार्ग पूर्णतया बंद रहेगा. ऑटो सहित अन्य दो-चार पहिया वाहनों का परिचालन शहर में अपराह्न तीन बजे से अहले सुबह चार बजे तक बंद रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel