Darbhanga News: बेनीपुर.पूरे देश में जहां 20 अक्तूबर सोमवार को दीपावली पर्व मनाने की तैयारी है, वहीं प्रखंड के नवादा गांव में पुरानी परंपरा के अनुसार एक दिन पूर्व रविवार को ही दीपोत्सव मनाया गया. शाम ढलते ही पूरा गांव रंग-बिरंगी बिजली बल्ब व दीये से जगमगा उठा. घर के पुरुष सदस्यों ने उल्का भ्रमण कर घर में लक्ष्मी का आवाहन किया. वहीं बच्चों ने जमकर फुलझड़ी व पटाखों का आनंद उठाया. ज्ञात हो कि इस गांव में दीपावली से एक दिन पूर्व ही दीपाेत्सव मनाने की परंपरा बहुत पुरानी है. वहीं दूसरे दिन कार्तिक अमावस्या की शाम लक्ष्मी पूजा की जाती है. हालांकि लक्ष्मी पूजा के दिन भी लोग दीया-बाती की तरह ही घरों को दीपों से सजाते हैं.
संतरंगी रोशनी से नहा उठा पूरा इलाका, छलक रहा दिवाली का उमंग
बिरौल. दीपों का पर्व दीपावली को लेकर प्रखंड क्षेत्र में रौनक छा गयी है. हर गली, हर मोहल्ला और हर बाजार रोशनी से जगमगा उठा है. घर-घर से रंग-बिरंगी लाइटों ने पूरा इलाका उत्सवी रंग में रंग गया है. सुपौल बाजार, बिरौल चौक, ग्रामीण क्षेत्र सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों में लोगों ने अपने घरों और दुकानों को सुंदर लाइटों से सजाया है. बच्चे फुलझड़ी और पटाखों की खरीददारी में व्यस्त रहे. वहीं महिलाएं घर में लक्ष्मी-गणेश की पूजा की तैयारी में जुटी रही. मिठाइयों की दुकानों पर भी भीड़ देखी जा रही है. थानाध्यक्ष चंद्रमणि ने बताया कि दीपावली शांतिपूर्ण और सुरक्षित माहौल में मनाने के लिए पुलिस प्रशासन सतर्क है. गश्ती बढ़ा दी गयी है. भीड़ वाले इलाकों की विशेष निगरानी की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

