12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga News: एनडीआरएफ की टीम ने 30 घंटे बाद कमला बलान से बरामद किया युवक का शव

Darbhanga News:काफी मशक्कत के बाद एनडीआरएफ टीम ने 30 घंटे बाद कमला बलान नदी से ठेंगहा पंचायत के वार्ड 11 निवासी टुन्ना झा के इकलौते पुत्र दिलखुश कुमार झा का शव रविवार को बरामद कर लिया.

Darbhanga News: तारडीह. काफी मशक्कत के बाद एनडीआरएफ टीम ने 30 घंटे बाद कमला बलान नदी से ठेंगहा पंचायत के वार्ड 11 निवासी टुन्ना झा के इकलौते पुत्र दिलखुश कुमार झा का शव रविवार को बरामद कर लिया. शव बरामद होते ही कोहराम मच गया. एक दिन पहले तक दिवाली-छठ की खुशियों के डूबे परिवार व गांव के लोगों पर मातम छा गया. बता दें कि दिलखुश शनिवार की सुबह मधुबनी जिला के मधेपुर थाना क्षेत्रान्तर्गत फैटकी कुटी स्थित कल्पवास मेले के दौरान नदी में स्नान करने गया था. इसी दौरान गहरे पानी में चले जाने से वह डूब गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने एसडीआरएफ टीम को बुलाया. शनिवार को भी टीम उसकी खोज में दिन भर जुटी रही, परंतु शव बरामद नहीं कर सकी. रविवार की अहले सुबह एनडीआरएफ व एसडीआरएफ की टीम ने घटनास्थल के समीप से ही दिलखुश का शव बरामद कर लिया. इस संबंध में सीओ दिलीप कुमार गुप्ता ने बताया कि शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए मधेपुर अंचल प्रशासन से बात की गयी है. मधुबनी सदर अस्पताल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. वहीं स्थानीय मुखिया ममता देवी ने संवेदना व्यक्त करने हुए कहा कि मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा दिलाया जायेगा. इधर दिलखुश की मौत पर परिवार में कोहराम मच गया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. टुन्ना झा को छह बेटियों में इकलौता बेटा दिलखुश था. पुत्र की मौत पर परिवार के लोग होश-हवास खो बैठे हैं.

अलग-अलग स्थानों से शराब के साथ महिला समेत चार तस्कर धराये

मनीगाछी. स्थानीय पुलिस ने नारायण मुसहरी में छापेमारी कर 25 लीटर देसी चुलाई शराब बरामद की. साथ ही तस्कर विनोद सदाय व उपेन्द्र सदाय को गिरफ्तार कर लिया. दूसरी ओर वाजितपुर पुलिस ने गुप्त सूचना पर बाजिदपुर पासवान टोल में छापेमारी कर आठ लीटर देसी चुलाई शराब के साथ तस्कर राज किशोर पासवान तथा आठ लीटर देसी चुलाई के साथ एक महिला तस्कर ममता देवी को गिरफ्तार कर लिया. सभी शराब तस्करों के विरुद्ध मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

राजकुमार को जदयू का कार्यकारी जिलाध्यक्ष बनाये जाने से हर्ष

तारडीह. कठरा निवासी जदयू नेता राजकुमार झा को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने जिला का कार्यकारी अध्यक्ष मनोनीत किया है. इस आशय का पत्र प्रदेश कार्यालय से जारी किया गया है. झा जदयू प्रदेश महासचिव तथा राजनीतिक सलाहकार समिति के सदस्य रह चुके हैं. उन्होंने अपने मनोनयन पर हर्ष व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा तथा प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा के प्रति आभार व्यक्त किया. कहा कि संगठन की मजबूती एवं एनडीए के सभी सीटों पर जीत सुनिश्चित कराना उनकी प्राथमिकता होगी. इधर उनके मनोनयन पर रामबहादुर सिंह, संस्कृत शिक्षा बोर्ड के सदस्य अरुण झा, जदयू के प्रखंड अध्यक्ष विनोद कुमार चौधरी, संतोष कुमार सिंह, उपप्रमुख सिद्धार्थ शंकर, हजारी प्रसाद सिंह, जाहिद हुसैन आदि ने हर्ष व्यक्त किया है.

दिवाली के साथ काली पूजन की तैयारी पूरी

तारडीह. दीपावली को लेकर प्रखंड क्षेत्र में चहल-पहल बढ़ गयी है. गणेश-लक्ष्मी की मूर्ति के साथ ही पूजा सामग्री की खरीदारी के लिए चौक-चौराहों से लेकर हाट-बाजार में लोगों की भीड़ दिनभर लगी रही. मिठाई की दुकानों पर भी काफी भीड़ दिखी. इधर काली पूजा की तैयारी भी पूरी हो गयी है. सार्वजनिक काली पूजा समिति राजाखरबार, यूनाइटेड काली पूजा समिति उजान, काली पूजा समिति कैथवार आदि स्थानों पर भगवती काली की प्रतिमा को अंतिम रूप दिया जा रहा है. सोमवार को पूजन के बाद भक्तों के दर्शन के लिए भगवती का पट खोल दिया जायेगा. वहीं काली पूजन को लेकर जगह-जगह से कलश शोभा यात्रा निकाली जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel