Darbhanga News: बिरौल. भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक जिलाध्यक्ष विनय कुमार पासवान की अध्यक्षता में सोमवार को गौड़ाबौराम विधायक स्वर्णा सिंह के आवास पर हुई. इसमें दरभंगा लोकसभा के प्रवासी प्रभारी व उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री उपेंद्र तिवारी विशेष रूप से उपस्थित हुए. मौके पर तिवारी ने कार्यकर्ताओं के साथ आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारी की समीक्षा की. कहा कि लोकसभा चुनाव की तरह विधानसभा चुनाव में भी गौड़ाबौराम क्षेत्र में भाजपा उम्मीदवार को भारी मतों से विजयी बनाना है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में क्षेत्र का सर्वांगीण विकास हुआ है. इसका संदेश घर-घर तक पहुंचाना कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है. बिहार में एनडीए की सरकार अपार बहुमत से बनेगी. मौके पर विधायक के अलावा जिला प्रभारी राजीव रंजन, विधानसभा प्रभारी माधव कुमार चौधरी, विधानसभा संयोजक मणिकांत मिश्रा, प्रदेश कार्य समिति सदस्य राजकुमार सहनी, महावीर सिंह, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष तिरपित यादव, सीताराम झा, मंडल अध्यक्ष हीरा प्रसाद ठाकुर सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

