Darbhanga News: बेनीपुर. राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित दूरसंचार विभाग के कार्यपालक अभियंता बेलौन निवासी विश्वंभर झा का निधन गत नौ अक्तूबर की रात हो गया. निधन की सूचना से बेलौन सहित पूरे क्षेत्र में शोक की लहर फैल गयी. स्थानीय लोगों के अनुसार झा अपने जमाने में बेनीपुर के उदीयमान छात्र रहे थे. वे बीआइटी सिंदरी के टॉपर रहे. उसके बाद दूरसंचार विभाग में डिविजनल इंजीनियर बने. मृदुल स्वभाव और सामाजिकता के लिए प्रसिद्ध झा अपने कार्यकाल में देश में ऑप्टिकल फाइबर लाने वाले पहले इंजीनियर में एक थे. लौह नगरी जमशेदपुर के दूरभाष विभाग में योगदान के लिए उन्हें 2004 में राष्ट्रपति पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था. वे अपने पीछे चार पुत्र, पोता-पोती समेत भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं. उनका अंतिम संस्कार 11 अक्तूबर को पैतृक गांव बेलौन में किया गया. उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए जन अधिकार मंच के अध्यक्ष अवधेश कुमार झा, संरक्षक डॉ रमण कुमार झा ने कहा कि बेनीपुर ने एक ईमानदार व कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी व सामाजिक व्यक्तित्व खो दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

