Darbhanga News: दरभंगा. कमतौल थाना क्षेत्र के माधोपट्टी निवासी 13 वर्षीय किशोर की सर्पदंश से मौत हो गयी. मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया. मृतक की पहचान कमतौल थाना क्षेत्र के माधोपट्टी निवासी वीरेन्द्र दास के 13 वर्षीय पुत्र बलराम दास के रुप में हुई है. परिजनों का कहना है कि सोमवार की रात खाना खाकर वह सो गया. देर रात किसी विषैले सर्प ने उसे डंस लिया. गंभीर स्थिति में उसे डीएमसीएच ले जाया गया. वहां उसकी मौत हो गयी. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

