Darbhanga News: दरभंगा. सक्षमता उत्तीर्ण विशिष्ट शिक्षकों को वेतन संरक्षण का लाभ दिया जायेगा. जिन विशिष्ट शिक्षकों को वेतन संरक्षण का लाभ देय है, उन्हें अक्तूबर 2025 माह के वेतन के साथ ही योगदान की तिथि से बकाया वेतन वृद्धि का लाभ दिया जायेगा. इस आशय का प्रेस नोट शिक्षा विभाग ने जारी किया है. इसमें स्पष्ट किया गया है कि यह लाभ साक्षमता प्रथम एवं द्वितीय परीक्षा उत्तीर्ण स्थानीय निकाय के लगभग 245000 शिक्षकों के साथ-साथ तृतीय, चतुर्थ एवं पंचम उत्तीर्ण होने वाले स्थानीय निकाय के शिक्षक को भी विद्यालय में योगदान की तिथि से पे प्रोटेक्शन का लाभ दिया जाएगा. विभाग ने प्राथमिक विद्यालय में प्रधान शिक्षकों को भी वेतन संरक्षण का लाभ देने का निर्णय लिया है. राज्य के सरकारी प्राथमिक विद्यालयों में हाल ही में लगभग 28750 विशिष्ट अथवा स्थानीय निकाय के शिक्षक योगदान किया है. उन्हें भी योगदान की तिथि से ही वेतन संरक्षण (पे प्रोटक्शन) का लाभ दिया जाएगा. विभाग के सचिव ने स्पष्ट किया है कि इस संदर्भ में बिहार प्रारंभिक विद्यालय प्रधान शिक्षक नियमावली 2024 में वेतन संरक्षण देने के लिए अधिसूचना निर्गत की जा रही है. विभाग के इस निर्णय से जिले के शिक्षकों में हर्ष का माहौल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

