Darbhanga News: दरभंगा. शहर के मध्य विद्यालय रत्नोपट्टी के एचएम सुधीर कुमार पांडेय की सेवानिवृत्ति पर विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित किया गया. उन्होंने 17 अक्तूबर 1994 को बिरौल प्रखंड में पहला योगदान दिया था. इसके बाद हनुमाननगर प्रखंड में सेवा दी. प्रधानाध्यापक पद पर प्रोन्नति के बाद शहर के विद्यालय में योगदान किया था. डीपीओ नवीन कुमार ठाकुर ने पांडेय के कार्यकाल की सराहना करते हुए कहा कि अच्छे शिक्षकों की सराहना होनी आवश्यक है. इससे उनका मनोबल ऊंचा होता है. कार्यक्रम में डाइट के व्याख्याता शब्बीर अहमद, उच्च विद्यालय राघोपुर के एचएम विनोद कुमार ठाकुर, जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रधान सचिव श्रीनारायण मंडल, सेवानिवृत प्रधानाध्यापक श्यामानंद आजाद, डॉ भरत लाल पोद्दार, संजय कुमार श्रीवास्तव, शिक्षक संघ गोप गुट के संरक्षक नंदन कुमार सिंह, मध्य विद्यालय साधुगाछी के प्रधानाध्यापक डॉ शिव शंकर कुमार आदि ने विचार व्यक्त करते हुए उनके कार्यकाल की सराहना की. विद्यालय उन्नयन में किए गए प्रयासों की चर्चा की. इस मौके पर वार्ड पार्षद राकेश पासवान के अलावा दिलीप पासवान, नंदकिशोर पासवान, सुबोध पासवान सहित संकुल विद्यालय के शिक्षक उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

