Darbhanga News: दरभंगा. दीपावली बीत गया तथा अब चार दिवसीय छठ महापर्व शुरू होने वाला है. बावजूद शिक्षकों का वेतन भुगतान नहीं हो सका है. जबकि इसे लेकर निदेशालय स्तर से अनेकों आदेश जारी किये जा चुके हैं. नवनियुक्त प्रधानाध्यापक, प्रधान शिक्षक तथा स्थानांतरित विशिष्ट शिक्षकों का वेतन भुगतान समय सीमा के अंदर सुनिश्चित करने का विभाग ने आदेश दे रखा है. किंतु, अभी भी अधिकांश शिक्षकों का वेतन भुगतान सुनिश्चित नहीं किया जा सका है. प्रधानाध्यापक एवं प्रधान शिक्षकों के मामले में तीन से चार महीने तक का वेतन का भुगतान लंबित है. इसी प्रकार स्थानांतरित विशिष्ट शिक्षकों का वेतन भुगतान भी फंसा हुआ है. छठ को लेकर अक्तूबर महीने का वेतन भुगतान 20 तारीख से शुरू करने का आदेश जारी है. बावजूद अबतक शिक्षकों का वेतन भुगतान नहीं हो सका है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

