Darbhanga News: दरभंगा. शिक्षा विभाग की ओर से शिक्षकों को विशेष परिस्थिति के आधार पर अंतर जिला स्थानांतरण किया गया है. कई चरणों में प्रदेश के करीब 20 हजार एवं जिले के डेढ़ हजार शिक्षकों काे जिला अलाट कर दिया गया है. पहले दो चरण में 47 एवं 260 शिक्षकों काे अंतर जिला तबादला के बाद स्कूल पोस्टिंग की जा चुकी है. इसके बाद 24 मार्च को असाध्य रोग, गंभीर रुग्णता, दिव्यांगता, विधवा, परित्यक्तता एवं पति के पदस्थापन के आधार पर प्रदेश में 10225 शिक्षकों को अंतर जिला स्थानांतरण के तहत जिला अलॉट किया गया. इसी आदेश में 10 से 15 अप्रैल के बीच स्कूल पोस्टिंग किए जाने का उल्लेख था. इसके अगले चरण में 28 मार्च को विशेष परिस्थिति में 2151 पुरुष शिक्षकों को पत्नी के पदस्थापन के आधार पर ऐच्छिक जिला आवंटित किया गया. इन शिक्षकों को उपरोक्त अवधि में ही स्कूल आवंटन किए जाने का उल्लेख पत्र में था. फिर दूरी के आधार पर 7351 पुराने नियमित महिला शिक्षकों एवं सक्षमता परीक्षा उतीर्ण विशिष्ट महिला शिक्षकों का अंतर जिला स्थानांतरण किया गया. इस स्थानांतरण आदेश में विभाग ने 25 से 30 अप्रैल के बीच स्कूल पोस्टिंग करने का उल्लेख किया था.
विभाग की सभी डेडलाइन समाप्त, पर नहीं हुआ स्कूल पोस्टिंग
विभाग की सभी डेडलाइन समाप्त हो चुकी है. बावजूद अब तक स्कूल पोस्टिंग का आदेश जारी नहीं किया गया है. इससे विभिन्न चरणों में अंतर जिला स्थानांतरण प्राप्त जिले के डेढ़ हजार शिक्षकों में मायूसी है. सभी प्रभावित शिक्षक विशेष आवश्यकता श्रेणी के हैं तथा विभाग ने भी इनकी परिस्थितियों को देखते हुए ही प्राथमिकता के आधार पर एच्छिक जिला आवंटित किया था. अंतर जिला स्थानांतरित शिक्षकों का कब तक स्कूल पोस्टिंग होगी, यह जानकारी देने वाला भी कोई नहीं है. संबंधित शिक्षक जानकारी हासिल करने के लिये परेशान रह रहे हैं. शिक्षक समाचार पत्र, सोशल मीडिया तथा ई शिक्षा कोष पोर्टल पर अपडेट जानकारी प्राप्त करने का प्रयास कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है