24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga News: ऑनलाइन उपस्थिति में एक ही फोटो को कई-कई बार पोर्टल पर अपलोड कर दे रहे कुछ शिक्षक

Darbhanga News:शैक्षणिक सत्र 2025-26 के प्रथम दिन 01 अप्रैल से सभी विद्यालयों में वर्ग संचालन प्रारंभ हो गया है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Darbhanga News: दरभंगा. शैक्षणिक सत्र 2025-26 के प्रथम दिन 01 अप्रैल से सभी विद्यालयों में वर्ग संचालन प्रारंभ हो गया है. गुणवत्तापूर्ण शैक्षणिक माहौल बनाने के लिए शिक्षा विभाग ने जिले में नियमित, नियोजित, विशिष्ट शिक्षकों सहित कई कोटि के 25422 शिक्षकों को नियुक्त कर रखा है. पहले दिन ही विद्यालय से 4199 शिक्षक अनुपस्थित रहे. इन शिक्षकों में कई ऐसे भी हैं, जो एक ही फोटो को बार-बार पोर्टल पर अपलोड कर रहे हैं. शिक्षा विभाग के राज्य मुख्यालय ने इस अनियमितता को पकड़ा है. विभाग ने डीइओ को शिक्षकों की ऑनलाइन उपस्थिति की नियमित निगरानी का निर्देश दिया है. कहा है कि शिक्षकों के स्कूल आने और जाने के दौरान उनकी तरफ से विभाग के ई- शिक्षा कोष मोबाइल ऐप पर अपलोड किये जा रहे फोटोग्राफ्स की जांच करे. विभाग ने पाया है कि कई शिक्षकों ने एक ही फोटो बार-बार कई दिनों तक अपलोड किया है. यही नहीं शिक्षक के बदले कोई अन्य व्यक्ति उसका पहले से खींचे फोटो का उपयोग कर उपस्थिति दर्ज कर दे रहा है. यह भी पाया गया है कि कुछ शिक्षक विद्यालय परिसर के बाहर खेत या अन्य स्थानों से अस्पष्ट फोटो पोर्टल पर अपलोड कर रहा है.

स्कूल के 500 मीटर की परिधि में लाइव फोटो के साथ दर्ज करनी है उपस्थिति

बता दें कि शिक्षा विभाग ने ऑनलाइन उपस्थिति वर्ष 2024 के 01 सितंबर से लागू किया है. इसमें शिक्षकों के लिए अनिवार्य किया गया है कि वे विद्यालय परिसर के 500 मीटर के भीतर ही अपनी उपस्थिति दर्ज करें. ई- शिक्षा कोष मोबाइल ऐप पर स्कूल की 500 मीटर परिधि में लाइव फोटो खींचकर अपलोड करना है. बताया जाता है कि विभाग के पास शिक्षकों की उपस्थिति के प्रतिदिन का फोटो समेत डाटा संग्रहित रहता है. विभाग समय-समय पर इसकी जांच करता रहता है.

शैक्षणिक सत्र के प्रथम दिन ऑनलाइन शिक्षकों की उपस्थिति का आंकड़ा

कुल शिक्षक 25422

कुल उपस्थिति 21223

ऑन लिव 2648अनुपस्थित 1427

मार्क आन ड्यूटी 124

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel