Darbhanga News: कुशेश्वरस्थान पूर्वी. प्रखंड में बहुप्रतीक्षित नदी थाना रविवार को अस्तित्व में आ गया. तत्काल नदी थाना का कार्य संचालन बाढ़ शरण स्थली महादेव मठ भवन में किया जाएगा. थानाध्यक्ष पद पर पुलिस अवर निरीक्षक सुशील कुमार को नियुक्त किया गया है. अनुसंधान इकाई के पद पर पुअनि राजेश व रंजन कुमार सिंह की नियुक्ति हुई है. यहां 2-8 की संख्या में सशस्त्र बलो को तैनात किया गया है. नदी थाना के अस्तित्व में आने से पूर्वी प्रखंड के दियारा क्षेत्र में आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी. इसे लेकर क्षेत्र के लोगों में हर्ष है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

