Darbhanga News: दरभंगा. मिथिला दुग्ध संघ के तहत सुधा डेयरी, दरभंगा द्वारा उपभोक्ता जागरूकता पखवाड़ा मनाया जा रहा है. साेमवार को हनुमाननगर प्रखंड के थलवाड़ा में कार्यक्रम हुआ. इससे पहले 20 दिसंबर को हायाघाट के बांसडीह तथा 13 दिसंबर को बहेड़ी प्रखंड के आधारपुर में आयोजन किया गया. 23 से 31 दिसंबर तक हिछौल, हाबीभौआर, तरौनी, नवकाटोल एवं मिर्जापुर गांव में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. बताया गया है कि जापान के अंतरराष्ट्रीय सहयोग एजेंसी (जीका) के सहयोग से उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. इसमें उपभोक्ताओं को उनके अधिकार, कर्तव्य एवं डेयरी उत्पादों के इस्तेमाल करने का वैज्ञानिक तरीका के साथ ही स्वास्थ्य संबंधित फायदे के बारे में लोगों को जागरूक किया जा रहा है. मिथिला दुग्ध संघ के प्रबंध निदेशक आरके झा के मार्गदर्शन में दरभंगा डेयरी के विपणन शाखा एवं पणन शाखा के पदाधिकारी तथा कर्मियों द्वारा उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम में भाग लिया जा रहा है. दरभंगा डेयरी के प्रभारी पदाधिकारी डॉ सुभाष चंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि जागरूकता कार्यक्रम में गांवों की विशेषकर महिलाएं बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

