Darbhanga News: दरभंगा. उच्च माध्यमिक विद्यालयों में 11वीं कक्षा में नामांकन के लिए गुरुवार से बीएसइबी के ऑनलाइन फेसिनेशन सिस्टम और स्टूडेंट (ओएफएसएस) पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन होगा. ऑनलाइन आवेदन तीन मई तक किया जा सकेगा. जिले में 40 हजार से ज्यादा मैट्रिक पास विद्यार्थियों को इंटर के विभिन्न संकायों में नामांकन को लेकर आवेदन का मौका मिलेगा. यह पहला मौका होगा, जब कॉलेजों में नामांकन का विकल्प छात्र- छात्राओं को नहीं मिलेगा. विभागीय निर्णय के अनुसार इस बार से केवल प्लस टू स्कूलों में ही 11वीं कक्षा में नामांकन लिया जा सकेगा.
जिले में 347 उच्च माध्यमिक विद्यालय
जिले में 347 उच्च माध्यमिक विद्यालय हैं. विद्यार्थियों को अपने ही पंचायत के उच्च माध्यमिक विद्यालयों में नामांकन कराना है. समिति ने सभी विद्यार्थियों से ऑनलाइन आवेदन से पूर्व कॉमन एप्लीकेशन फॉर्म एवं कामन प्रोस्पेक्टस को ध्यानपूर्वक पढ़ने को कहा है, ताकि आवेदन के क्रम में किसी प्रकार की कठिनाई नहीं हो. फार्म एवं प्रोस्पेक्टस बोर्ड ऑफिशल वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा. ऑनलाइन आवेदन में किसी प्रकार की असुविधा पर हेल्पलाइन नंबर 0612- 2230009 पर संपर्क किया जा सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

