Darbhanga News: दरभंगा. दरभंगा मेडिकल कॉलेज में आयोजित तीन दिवसीय शताब्दी समारोह का उद्घाटन प्राचार्य डॉ अलका झा, डॉ यूसी झा, एमइयू समन्वयक डॉ पूनम कुमारी ने किया. मौके पर चिकित्सा अनुसंधान में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस विषय पर कार्यशाला हुई. इसमें डॉ पीके लाल ने चिकित्सा अनुसंधान की मूलभूत जानकारी देते हुए अनुसंधान प्रस्ताव, शोध लेखन एवं साहित्य समीक्षा प्रक्रिया को विस्तार से समझाया. कृत्रिम बुद्धिमत्ता के उपयोग से अनुसंधान को अधिक प्रभावी बनाने, डेटा विश्लेषण को सरल करने तथा लेखन की गुणवत्ता सुधारने के तरीकों पर प्रकाश डाला. एआइ टूल्स के व्यावहारिक उपयोग का प्रदर्शन किया गया. प्रतिभागियों को शोध लेखन और डेटा व्याख्या में एआइ की भूमिका की जानकारी दी गयी. इधर, लगभग 40 साल बाद झारखंड और दिल्ली से पहुंचे पूर्ववर्ती छात्रों ने मिलकर पुराने दिनों की यादों को ताजा किया.
शतरंज में गायनिक विभाग की डॉ शिल्पी ने मारी बाजी
खेल प्रतियोगिता के तहत शतरंज में प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग की सीनियर रेजिडेंट डॉ शिल्पी ने प्रथम स्थान प्राप्त की. उपविजेता 2024 बैच की साक्षी रही. वहीं लिटरेरी सोसायटी की अभिव्यक्ति कार्यक्रम का उद्घाटन प्राचार्य डॉ अलका झा, प्रो. रिजवान हैदर, डॉ श्याम किशोर ठाकुर एवं डॉ जीसी कर्ण ने किया. लिटरेरी सोसायटी कार्यक्रम के तहत अभिव्यक्ति के माध्यम से विद्यार्थियों को एक मंच प्रदान किया गया. इसमें विचारों को निर्भीकता से रखा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

