Darbhanga News: दरभंगा. दिल्ली रूट पर ढाई घंटे देरी से स्पाइसजेट का विमान यहां से शनिवार को उड़ा. इस कारण यात्रियों को काफी परेशानी हुई. जानकारी के अनुसार फ्लाइट संख्या एसजी 477 दोपहर 12.50 के बजाय 03.17 बजे यहां से रवाना हुआ. बताया गया कि दिल्ली से फ्लाइट के विलंब से यहां पहुंचने के कारण ऐसी स्थिति बनी. अन्य रूट पर विमानों का परिचालन समय से होने की सूचना है. आज यहां से एक दर्जन फ्लाइट का परिचालन हुआ. दिल्ली रूट पर आधा दर्जन विमान की सर्विस दी गयी. मुंबई, कोलकाता व हैदराबाद रूट पर छह फ्लाइट उड़े. आज यहां से 12 प्लेन में 1955 लोगों ने सफर किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

