Darbhanga news: बेनीपुर. बहेड़ा थाना क्षेत्र में पिछले दिनों लगातार हुई चोरी की घटनाओं का अभी तक थाना की पुलिस के द्वारा उद्भेदन नहीं किये जाने से वरीय पुलिस अधिकारी एक्शन मोड में आ गये हैं. शनिवार की देर शाम ग्रामीण आरक्षी अधीक्षक आलोक कुमार ने बहेड़ा थाना का निरीक्षण किया. इस दौरान पुलिसिंग को और चुस्त-दुरुस्त करने का कड़ा निर्देश देते हुए थानाध्यक्ष हरिद्वार शर्मा को स्पष्ट रूप से कहा कि नवादा दुर्गा मंदिर, मायापुर, बेनीपुर भरत चौक और सझुआर में हाल में हुई चोरी की घटनाओं का शीघ्र उद्भेदन करें. साथ ही उन्होंने रात्रि गश्ती को और प्रभावी बनाने, संदिग्ध व्यक्तियों पर लगातार निगरानी रखने तथा असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया. एसपी ने वाहन चेकिंग तेज करने और क्षेत्र के शातिर अपराधियों को चिन्हित कर धर-पकड़ अभियान चलाने के लिए भी कहा. निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाना के रिकॉर्ड व दस्तावेजों के रख-रखाव तथा विभिन्न पंजियों की गहन जांच की. इसके अलावा चौकीदारों के साथ ब्रीफिंग कर क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने, लंबित मामलों के त्वरित निष्पादन करने का निर्देश देते हुए उन्होंने स्पष्ट कहा कि कानून-व्यवस्था में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. इस दौरान थानाध्यक्ष हरिद्वार शर्मा, दारोगा रंजीत कुमार शर्मा आदि भी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

