सिंहवाड़ा.
दरभंगा-मुजफ्फरपुर फोरलेन पर अतरवेल चौक के निकट बाइक पर सवार दो अज्ञात अपराधियों ने बाइक से जा रहे पति-पत्नी से तीन लाख का सामान रखा बैग झपट लिया. दिन-दहाड़े हुई लूट की घटना से राहगीरों के बीच दहशत फैल गया है. सूचना पर पहुंची सिंहवाड़ा, सिमरी व मुजफ्फरपुर पुलिस बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. पीड़ित बाइक सवार अरई निवासी नौशाद अनवर ने बताया कि वह पत्नी नौबहार नौसबा व पांच वर्षीय बच्चे के साथ बेनीवाद के निकट बड़ी कोठी गांव एक रिश्तेदार के यहां जा रहा था, इसी क्रम में बिठौली अंडरपास से लगभग पांच सौ मीटर आगे बढ़ा तो मुजफ्फरपुर जानेवाली लेन में ही पीछे से एक बाइक पर सवार दो अपराधी तेज रफ्तार के साथ उसके पास पहुंचे. चलती बाइक में ही पत्नी के हाथ में रखा बैग झपट लिया. इससे बाइक का संतुलन बिगड़ने के कारण पति-पत्नी व बच्चे सड़क पर ही गिर गये. इसी बीच अपराधी बैग लेकर मुजफ्फरपुर की ओर भाग गये. बाइक उठाकर कुछ दूर पीछा भी किया, लेकिन उसका पता नहीं चल सका. उन्होंने बताया कि बैग में 35 ग्राम सोने की हार, 87 सौ रुपये नकद व मोबाइल फोन रखा हुआ था. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने उसकी पत्नी को इलाज के लिए सिंहवाड़ा सीएचसी पहुंचाया. नौशाद व उसका पांच वर्षीय बच्चा भी चोटिल हो गया. उपचार के बाद पति-पत्नी व बच्चा को घर भेज दिया गया. मामले में नौशाद ने सिंहवाड़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इधर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार चौधरी ने बताया कि फोरलेन किनारे लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है, ताकि अपराधियों की पहचान की जा सके. देकुली में रास्ते के विवाद में थानाध्यक्ष ने दर्ज करायी प्राथमिकी13 नामजद सहित 40 से 50 अज्ञात पर कांड अंकित, दो गिरफ्तार
बहादुरपुर.
देकुली गांव में हुए रास्ते के विवाद में सोनकी थानाध्यक्ष बसंत कुमार सिंह के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसमें 13 लोगों को नामजद करते हुए 40 से 50 अज्ञात को आरोपित किया गया है. साथ ही दो लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है. इसमें देकुली निवासी मिथिलेश लाल देव के पुत्र संजय लाल देव व डीगो लाल देव उर्फ दिगंबर लाल देव शामिल हैं. वहीं अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. दो लोगों की गिरफ्तारी के बाद से गांव में हड़कंप मच गया है. फिलहाल गांव में मामला शांत दिख रहा है.उल्लेखनीय है कि टीकापट्टी-देकुली पंचायत के देकुली गांव में बुधवार की दोपहर दो पक्षों के बीच रास्ते को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया था. एक पक्ष के लोगों द्वारा दूसरे पक्ष के लोगों का रास्ता बंद कर दिया गया. सूचना पर पहुंची सोनकी पुलिस विवाद शांत कराने लगी, परंतु मामला शांत नहीं होते देख इसकी सूचना वरीय पुलिस पदाधिकारियों को दी. वरीय पुलिस पदाधिकारी के निर्देश पर एसडीपीओ अमित कुमार के अलावा बहादुरपुर, फेकला, पतोर सहित अन्य थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस को आते देख लोग इधर-उधर भागने लगे. पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर बन्द रास्ते को खाली कराया. बताया जाता है कि करीब एक माह पूर्व देवहर समुदाय की एक नाबालिग लड़की को गांव के ही दूसरे पक्ष का एक लड़का भगाकर ले गया था. इसे लेकर थाना में आवेदन दिया गया था. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मुंबई से लड़का-लड़की को बरामद कर लिया. इसके बाद से दोनों परिवारों के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है. थानाध्यक्ष बसंत कुमार सिंह ने बताया कि 13 लोगों को नामजद समेत 40-50 अज्ञात लोगों को आरोपित किया गया है. इसमें से दो लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

