23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Darbhanga News : धेरुख में बैराज सह स्लुइस गेट के पुनर्निमाण की जगी आस

Darbhanga News : बैराज सह स्लुइस गेट के पुनर्निर्माण की आस विधायक प्रो. विनय कुमार चौधरी की पहल पर लोगों में जगी है.

Darbhanga News : बेनीपुर. पुरानी कमला नदी पर धेरुख में 70 के दशक में बने बैराज सह स्लुइस गेट के पुनर्निर्माण की आस विधायक प्रो. विनय कुमार चौधरी की पहल पर लोगों में जगी है. मंगलवार को जल संसाधन विभाग के अभियंताओं की टीम के साथ विधायक ने स्थल निरीक्षण कर विस्तृत सर्वेक्षण किया. ज्ञात हो कि 70 के दशक में तत्कालीन स्थानीय जनप्रतिनिधि पं. हरिनाथ मिश्र की पहल पर पुरानी कमला नदी पर धेरुख गांव में बैराज का निर्माण किया गया था.

Darbhanga News : धेरुख व बलहा की ओर निकलने वाली सिंचाई नहर का पुनर्निर्माण की स्वीकृत करायी.

इससे धेरुख, अंटौर, नंदापट्टी, पोहद्दी, महिनाम सहित अन्य गांवों में सिंचाई व्यवस्था सुलभ हुआ करती थी, लेकिन 1987 की बाढ़ में यह बैराज ध्वस्त हो गया. उसके बाद लोगों को सिंचाई व्यवस्था में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ा. वहीं धेरुख सहित नंदापट्टी के ग्रामीणों को नदी पार करने के लिए भी तीन किलोमीटर दूर पीछे या आगे जयंतीपुर होकर जाना पड़ता है. इस कारण बाढ़ के समय में आवागमन ठप हो जाता है. इधर नदी का बहाव पूर्व की दिशा में होने के कारण पानी का ठहराव उसमें नहीं हो पा रहा है. इस कारण यह नदी अनुपयोगी बनकर रह गयी है. इतना ही नहीं, लोगों द्वारा इस नदी के दोनों तरफ से अतिक्रमण कर खेत-खलियान बना लिया गया.

एक ओर जहां सिंचाई की सुविधा समाप्त हो गयी है, वहीं दूसरी ओर नदी को यत्र-तत्र अतिक्रमण कर जलधारा को बाधित कर दिया गया है. इस बीच स्थानीय लोगों की मांग पर स्थानीय विधायक प्रो. चौधरी ने सरकार व विभाग के समक्ष समस्या रख बैराज सह स्लूइस गेट के साथ-साथ धेरुख व बलहा की ओर निकलने वाली सिंचाई नहर का पुनर्निर्माण की स्वीकृत करायी. इसी आलोक में मंगलवार को स्थानीय विधायक के साथ मुख्य अभियंता बृजेश मोहन, कार्यपालक अभियंता परशुराम यादव, सहायक अभियंता कुलदीप कुमार व कनीय अभियंता मो.

अनवारुल के साथ-साथ जल संसाधन विभाग के अन्य कर्मियों ने नदी के दोनों तट का निरीक्षण किया. विस्तृत सर्वे किया. मुख्य अभियंता ने कहा कि शीघ्र सर्वेक्षण कर कार्य योजना तैयार कर बैरेज निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया जायेगा. इस दौरान प्रमुख मुकुन्द राय, जदयू नेता राम उदगार यादव, लाल बाबू झा सहित कई स्थानीय लोग मौजूद थे.

Also Read : Darbhanga News : शहरी क्षेत्र से होकर बसों के परिचालन पर लगी रोक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें