Darbhanga News: अलीनगर. मिर्जापुर निवासी पति से परित्यक्ता महिला तीन बच्चों की मां से दिल्लगी करने वाले मधुबनी भेजा थाना क्षेत्र के बहेड़ा निवासी जैद आलम के करतूत का खमियाजा उसके बड़े भाई मसउद आलम को भुगतना पड़ा. बताया जाता है कि महिला पांच वर्ष पहले उसके पति ने छोड़ दिया था. इस बीच उसका संपर्क जैद से रांग नंबर डायलिंग के माध्यम से करीब डेढ वर्ष पहले हुआ. उस समय से वह लगातार शादी का झांसा देकर महिला का यौन शोषण करता रहा. आवेदन में महिला ने कहा है कि एक बार अबॉर्शन भी कराया. इसके बाद वह शादी से मुकर गया. रविवार की रात जैद आलम ने उसके मिर्जापुर स्थित घर पर आकर फिर से संपर्क बनाने का प्रयास किया. शोर मचाने पर पड़ोस के लोग जमा हो गये. इसी बीच जैद ने अपने घर फोन कर दिया. वहां से उसका बड़ा भाई व अन्य लोग चार चक्का वाहन से पहुंचे. मामले में सामाजिक पंचायत हुई. इसी क्रम में उसका भाई मसऊद आलम ने चालाकी से अपने भाई को भगा दिया. ग्रामीणों ने मसऊद को रोक इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस के पहुंचते ही पीड़िता ने पूरी घटना की जानकारी दी तथा मसऊद सहित अन्य अज्ञात को धोखाधड़ी करने व दोषी को सहयोग करने का आरोप लगाते हुए थाना में आवेदन दिया. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मसऊद को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

