21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga News: संस्कृत विश्वविद्यालय के साथ मिलकर संस्कृत शिक्षा बोर्ड बनायेगा शैक्षणिक कैलेंडर

Darbhanga News:सोमवार को बिहार राज्य संस्कृत शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार झा ने संस्कृत विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों के साथ बैठक की.

Darbhanga News: दरभंगा. संस्कृत काॅलेजों व स्कूलों में छात्रों की संख्या कैसे बढ़े और उन्हें बेहतर शिक्षा कैसे दी जाये, इसे लेकर सोमवार को बिहार राज्य संस्कृत शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार झा ने संस्कृत विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. चर्चा के क्रम में निर्णय लिया गया कि विश्वविद्यालय और बोर्ड आपसी समन्वय स्थापित कर ज्यादा से ज्यादा बच्चों का नामांकन कराएगा. साथ ही बच्चों को क्लास की तरफ उन्मुख करेगा. बोर्ड के चेयरमैन ने कहा कि आगामी सत्रों के लिए बोर्ड एवं विश्वविद्यालय मिलकर शैक्षणिक कलेंडर तैयार करेगा. यह कैलेंडर संस्कृत स्कूलों व विश्वविद्यालय दोनों के छात्रों के लिए प्रभावी रहेगा. इसके लिए एक खाका तैयार कर लिया गया है. अमलीजामा देना शेष है.

प्रधानाचार्यों की होगी कार्यशाला

स्कूलों के प्रधानाध्यापकों से कहा कि बच्चों की सिर्फ मध्यमा उतीर्णता तक ही वे अपनी भूमिका नहीं समझें, बल्कि विश्वविद्यालय से समन्वय कर उन्हें आगे भी संस्कृत पढ़ने के लिये प्रोत्साहित करें. उपशास्त्री में दाखिला बढ़ाने में भी उन्हें विश्वविद्यालय को सहयोग करना चाहिए. संस्कृत विश्वविद्यालय मुख्यालय में डॉ रामसेवक झा के संयोजन में आहुत बैठक के दौरान प्रभारी कुलपति सह धर्मशास्त्र विभाग के अध्यक्ष प्रो. दिलीप कुमार झा ने निकट भविष्य में प्रधानाचार्यों की कार्यशाला आयोजित किये जाने की बात कही. विश्वविद्यालय के पीआरओ निशिकांत ने बताया कि संस्कृत शिक्षा की मजबूती के लिए बोर्ड के अध्यक्ष संवेदनशील दिखे. बैठक में डीन प्रो. पुरेन्द्र वारिक, एफओ डॉ पवन कुमार झा, सीसीडीसी डॉ दिनेश झा, प्रो. दयानाथ झा, भू-सम्पदा पदाधिकारी डॉ उमेश झा, परीक्षा नियंत्रक डॉ ध्रुव मिश्र, शिक्षा शास्त्र विभाग के निदेशक डॉ घनश्याम मिश्र, प्रधानाचार्य डॉ अमित कुमार चंदन, डॉ रेणुका सिन्हा, डॉ भगलू झा, अमन कुमार राय, गोपाल महतो, अमित कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel