Darbhanga News: दरभंगा. मिथिला शास्त्र की भूमि है. ज्ञान यहां की संस्कृति में बसती है. ये बातें रेरा बिहार के चेयरमैन डॉ विवेक कुमार सिंह ने कही. रविवार को वे बिहार सिविल सोसाइटी दरभंगा द्वारा जिला प्रशासन के तत्वावधान एवं रेरा बिहार के सहयोग से आयोजित रूद्र सावित्री माइंड फेस्ट के समापन समारोह में बोल रहे थे. डॉ सिंह ने कहा कि इस तरह के आयोजन से बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ता है. आयोजन उनके बड़े सपनों और बड़ी यात्राओं की नींव रखते हैं. ् इस अवसर पर जिलाधिकारी कौशल कुमार ने माइंड फेस्ट को दरभंगा की शैक्षणिक पहचान को सशक्त बनाने वाला आयोजन बताया. उन्होंने आयोजन में जुड़े लोगों के साथ ही आगंतुकों के प्रति आभार भी जताया. समारोह के दौरान वार्षिक स्मारिका का विमोचन किया गया. इसमें वर्ष भर के आयोजन के साथ उपलब्धियों को सहेजा गया है. आयोजन का प्रमुख आकर्षण क्विज मास्टर एलेवन कॉवेल की उपस्थिति रही. उन्होंने जेनरल क्विज, इंडिया क्विज और क्रॉस वर्ड प्रतियोगिता के फाइनल राउंड का संचालन किया. समारोह में एसएसपी जगुनाथ रेड्डी, गन्ना आयुक्त अनिल कुमार झा, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के प्रधान सचिव सीके अनिल, ग्रामीण कार्य विभाग के संयुक्त सचिव संजय कुमार, बेतिया के एसएसपी डॉ शौर्य सुमन, अभय झा, एससीइआरटी के निदेशक समर बहादुर सिंह आदि प्रमुख थे. इस अवसर पर शिक्षा जगत में उत्कृष्ट अवदान के लिए डॉ एमके मिश्र, जैंसी मैथ्यू, डॉ शिबू राज, डॉ राजा राम चौरसिया, आरएस पांडेय एवं डॉ उपेंद्र प्रसाद को सम्मानित किया गया. माइंड फेस्ट में पटना, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, सुपौल, सीतामढ़ी, मधुबनी सहित अन्य जिलों के चार हजार से अधिक स्कूली छात्रों ने हिस्सा लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

