Darbhanga News: बेनीपुर. प्रखंड क्षेत्र के कल्याणपुर स्थित कल्याणेश्वरनाथ मंदिर परिसर में सोमवार से कलश शोभा यात्रा के साथ रुद्र महायज्ञ व श्रीराम कथा का शुभारंभ हुआ. कलश यात्रा में मुख्य यजमान समेत बड़ी संख्या में महिला श्रद्धालुओं ने जीवछ नदी तट से कलश भरकर यज्ञ स्थल पर स्थापित किया. महायज्ञ व राम कथा के आयोजन को लेकर प्रखंड क्षेत्र में उत्सवी माहौल बन गया है. यज्ञ के मुख्य यजमान श्याम यादव ने बताया कि महायज्ञ व श्रीराम कथा 22 मइ तक चलेगा. इस दौरान विभिन्न तरह के धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन होगा. अयोध्या के चंदनजी एवं चित्रकूट से रामकथा मर्मज्ञ राघव किंकरजी राम कथा का प्रवचन करेंगे. साथ ही ग्रामीणों के मनोरंजन के लिए रात 10 बजे से वृंदावन की रासलीला का आयोजन किया गया है. विभिन्न तरह के खेल, मीना बाजार, झूले, मौत का कुआं सहित अन्य मनोरंजक व्यवस्था है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है