23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिला स्तरीय रोल प्ले व लोक नृत्य प्रतियोगिता 11 सितंबर से

राष्ट्रीय जनसंख्या शिक्षा परियोजना के अंतर्गत छात्र-छात्राओं के लिए विभिन्न प्रकार की गतिविधियां पूरे वर्ष संचालित की जाती है.

दरभंगा. राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद नयी दिल्ली के राष्ट्रीय जनसंख्या शिक्षा परियोजना के अंतर्गत छात्र-छात्राओं के लिए विभिन्न प्रकार की गतिविधियां पूरे वर्ष संचालित की जाती है. इसी क्रम में इस बार रोल प्ले प्रतियोगिता के लिए एनसीइआरटी द्वारा स्वस्थ रूप से बढ़ाना, पौष्टिक भोजन और स्वास्थ्य, व्यक्तिगत सुरक्षा, इंटरनेट एवं गजट का सुरक्षित उपयोग, मीडिया साक्षरता, मादक पदार्थ का सेवन, कारण एवं बचाव विषय पर निर्धारित किया गया है. लोक नृत्य प्रतियोगिता के लिए बालक और बालिका के लिए समान अवसर, बाल विकास में संयुक्त परिवार की भूमिका, पर्यावरण की रक्षा, नशाखोरी निवारण, किशोरावस्था के दौरान स्वस्थ संबंध थीम निर्धारित है. एससीइआरटी के निदेशक सज्जन आर ने कहा है कि विद्यालय स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन 10 सितंबर तक किया जा सकेगा. जिला स्तर पर प्रतियोगिता का आयोजन 11 से 25 सितंबर तक होगा. राज्य स्तर पर प्रतियोगिता का आयोजन अक्टूबर महीने में श्रीकृष्ण विज्ञान केंद्र पटना में किया जाएगा. प्रतियोगिता आयोजन के संबंध में विस्तृत गाइडलाइन जारी की है. विद्यालय स्तर पर कोई पुरस्कार देय नहीं है. जिला स्तर पर प्रथम स्थान को 300 रुपए, दूसरे स्थान को 200 रुपए एवं तीसरे स्थान के लिए 150 रुपए तथा सहभागिता प्रमाण पत्र दिया जाएगा. एससीइआरटी ने कहा है कि रोल प्ले एवं लोक नृत्य प्रतियोगिता के लिए प्रत्येक स्तर पर प्रत्येक समूह को 5 से 6 मिनट का समय दिया जाएगा. रोल प्ले प्रतियोगिता में केवल नवमी कक्षा के छात्र भाग ले सकेंगे. प्रत्येक समूह 4 से 5 छात्रों का होगा. भाषा हिंदी अथवा अंग्रेजी होगी. प्रतिभागी विद्यालय की पोशाक में ही रोल प्ले करेंगे. रोल प्ले प्रतियोगिता में किसी कॉस्टयूम या किसी भी प्रकार की सहायक सामग्री का उपयोग नहीं किया जा सकेगा. प्रत्येक समूह को एक विशिष्ट थीम दिया जा सकता है. लोक नृत्य प्रतियोगिता में आठवी एवं नवमी अथवा दोनों कक्षाओं से छात्र-छात्राएं भाग ले सकेंगे. इसमें प्रतिभागी की संख्या एक समूह में 5 से 6 हो सकती है. इसकी भाषा स्थानीय अथवा क्षेत्रीय होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel