Darbhanga News: कुशेश्वरस्थान पूर्वी. दो दिनों से नेपाल समेत इलाके में हो रही भारी बारिश से कोशी, कमला बलान, जीबछ तथा कमला नदी के जलस्तर में धीरे-धीरे वृद्धि हो रही है. इससे कमला बलान के पश्चिमी व पूर्वी तटबंध के बीच बसे चार पंचायत समेत तटबंध से पश्चिम बसे सुघराइन पंचायत में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. कोशी व कमला बलान नदी में जगह-जगह छोटे-छोटे नालों से होकर पानी खेतों में तेजी से फैल रहा है. इटहर पंचायत के चौकिया, लक्ष्मीनिया, इटहर पोखर गांव के चारों ओर बाढ़ का पानी फैल जाने से इन गांवों का सड़क संपर्क भंग हो गया है. ग्रामीण नाव के सहारे गांव से निकल रहे हैं. इधर रविवार को बीरपुर बराज से कोशी नदी में पांच लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने की सूचना मिलने से कमला बलान तटबंध से पूरब बसे चार पंचायत इटहर, उसरी, उजुआ-सिमरटोका, तिलकेश्वर पंचायत के सभी गांव तथा भिण्डुआ पंचायत के श्रीपुर गोबराही एवं सुघराईन पंचायत के भरैन मुसहरी में संभावित बाढ़ आने को लेकर लोगों में दहशत व्याप्त हो गया है. अनुमान लगाया जा रहा है कि बराज से छोड़े गए पांच लाख क्यूसेक पानी का असर रविवार की देर रात से ही दिखने लगेगा. लोग पिछले साल 30 सितंबर को आयी बाढ़ की त्रासदी को याद कर सहम उठे हैं. सीओ गोपाल पासवान ने बताया कि वीरपुर बराज से कोशी नदी में पांच लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया है. जिला प्रशासन की ओर से संभावित बाढ़ को लेकर अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है. कोशी एवं कमला बलान नदी के प्रभाव वाले क्षेत्रों में ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से लोगों को सतर्क और सावधान रहने की चेतावनी दी जा रही है. अंचल प्रशासन बाढ़ की स्थिति पर नजर रख रहा है. बाढ़ से सुरक्षा के लिए प्रशासन सभी ऐहतियातन उपाय किये गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

