Darbhanga News: दरभंगा. राज्य भूमि सुधार कर्मचारी संघ संयुक्त संघर्ष मोर्चा 17 सूत्री मांगों के समर्थन में राजस्व कर्मचारी सात मई से सामूहिक अवकाश पर हैं. इसे लेकर प्रदेश में अंचल स्तर पर होने वाले भूमि संबंधी कार्य ठप हैं. यह जानकारी राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के जिला मंत्री फूल कुमार झा, भूमि सुधार कर्मचारी संघ संयोजक नीतीश कुमार व हिमांशु शर्मा ने बुधवार को दी. बताया कि विभाग द्वारा हड़ताली कर्मचारियों को लगातार धमकी दी जा रही है. यहां तक कि राज्य के कई समाहर्ताओं ने पांच सौ से उपर राजस्व कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है. इसके विरुद्ध संयुक्त संघर्ष मोर्चा ने सभी जिला मुख्यालय में प्रतिवाद मार्च किया है. सम्मानजनक वार्ता कर मांगों की पूर्ति होने तक आंदोलन जारी रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है