Darbhanga News: बहादुरपुर. आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर मंगलवार को बहादुरपुर विस क्षेत्र के प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक डरहार स्थित केवटी के विधायक मुरारी मोहन झा के आवास पर हुई. बहादुरपुर दक्षिणी मंडल अध्यक्ष संजय ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में बतौर मुख्य अतिथि दरभंगा लोकसभा प्रभारी व उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री उपेंद्र तिवारी ने कहा कि बहादुरपुर विधानसभा से एनडीए को विजय दिलाने के लिए प्रत्येक कार्यकर्ता को बूथ स्तर तक सक्रिय होकर कार्य करना होगा. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने गांव के गरीब, किसान, नौजवान, महिला व व्यापारी वर्ग के उत्थान के लिए अनेक ऐतिहासिक योजनाएं चलायी है. इन उपलब्धियों को घर-घर तक पहुंचाना ही कार्यकर्ताओं की सबसे बड़ी जिम्मेदारी है. वहीं बिहार सरकार के मंत्री हरि सहनी ने कहा कि कार्यकर्ता ही पार्टी की असली ताकत है. उनकी मेहनत से ही संगठन मजबूत होता है. केवटी विधायक मुरारी मोहन झा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार ने बिहार के विकास को नई गति दी है. संचालन विधानसभा प्रभारी बालेंदु झा व धन्यवाद ज्ञापन विधानसभा संयोजक राहुल पासवान ने किया. मौके पर जिला प्रभारी उमेश कुशवाहा, जिला उपाध्यक्ष अभयानंद झा, राजेश रंजन, जिला मंत्री मीरा मेहता, जिला मीडिया प्रभारी मुकुंद चौधरी, जिला प्रवक्ता प्रेम कुमार मिश्र रिंकू, बहादुरपुर पूर्वी मंडल अध्यक्ष सुशील सिंह, पश्चिमी मंडल अध्यक्ष संजीव गुप्ता, हनुमाननगर उत्तरी मंडल अध्यक्ष राजमोहन पासवान, उमेश चौधरी, कृष्ण भगवान झा, सुनील कुमार मिश्र, रमाशंकर ठाकुर, मोर्चा व प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सहित कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

