Darbhanga News: दरभंगा. चित्रगुप्त सभा की समीक्षात्मक बैठक रविवार की देर शाम सभा के उपाध्यक्ष प्रकाश चंद्र प्रभाकर की अध्यक्षता में कोतवाली चौक स्थित चित्रगुप्त भवन में हुई. इसमें पूर्व की बैठक की समीक्षा के साथ कई निर्णय लिए गए. इसमें आगामी 22 से 25 अक्तूबर तक चार दिवसीय चित्रगुप्त पूजनोत्सव मनाने के लिए लोगों को प्रभार दिया गया. बैठक में उपाध्यक्ष पवन कुमार श्रीवास्तव, सचिव अरविंद कुमार, संयुक्त सचिव मुकेश कुमार वर्मा एवं संतोष कुमार सिन्हा, कार्यालय सचिव अजित कुमार वर्मा, पूजा प्रभारी डॉ मनीष कुमार, कोषाध्यक्ष पांडेय रितेश, अध्यक्ष आरके दत्ता, सभा के मीडिया प्रभारी पुनीत कुमार सिन्हा आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

