Darbhanga News: दरभंगा. लनामिवि के स्नातकोत्तर क्रीड़ा परिषद् की ओर से इंटर कॉलेज हैंडबॉल का प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. पुरुष वर्ग में आरबीएस काॅलेज, तियाय चैंपियन बना. एमआरजेडी कालेज बेगूसराय तथा स्नातकोत्तर क्रीड़ा परिषद् की टीम संयुक्त रूप से उपविजेता रही. महिला वर्ग में भी आरबीएस कालेज तियाय चैम्पियन बना. एमआरजेडी काॅलेज बेगूसराय को उपविजेता से संतुष्ट होना पड़ा. स्नातकोत्तर क्रीड़ा परिषद की अध्यक्ष डॉ प्रियंका राय ने बताया कि पिछले वर्ष के पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता में लनामिवि की टीम चैंपियन रही है. प्रतियोगिता के विजेता तथा उपविजेता प्रतिभागियों में से बेहतर खिलाड़ियों का चयन कर विश्वविद्यालय टीम का गठन किया जायेगा. यही टीम पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय हैंडबॉल प्रतियोगिता में भाग लेगी. विजेता प्रतिभागियों को अतिथि के हाथों स्मृति- चिन्ह एवं रैंकिंग सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया. मौके पर डब्लूआइटी निदेशक प्रो. अजय नाथ झा ने कहा कि लनामिवि न केवल बिहार, बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर भी अपने खेल के लिए जाना जाता है. धन्यवाद ज्ञापन डॉ प्रियंका राय ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

