Darbhanga News: बेनीपुर. मौसम में अचानक परिवर्तन होने तथा मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार क्षेत्र में बारिश एवं तेज हवा चलने की आशंका ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है. किसानों का मानना है कि तेज बारिश एवं हवा की झोंके से जहां धान की फसल को काफी नुकसान हो सकता है. वहीं आगामी रबी फसल पर भी इसका बुरा असर पड़ेगा. इससे किसान सशंकित हो गये हैं. किसान रामफल मिश्र, राम नारायण यादव, बद्दी मंडल, प्रमोद झा आदि ने कहा कि चक्रवर्ती तूफान मोंथा का असर विगत दो-तीन दिनों से दिख रहा है. आकाश में बादल छाया है. रह-रह कर बूंदाबांदी भी हो रही है. इससे ठंड भी अचानक बढ़ गयी है. लोगों का कहना है कि अगर जमकर बारिश हुई तो पका हुए धान की फसल का जहां बर्बादी होना तय है, वहीं जिन किसानों ने रबी की बुआई कर चुके हैं, उन्हें भारी क्षति होने की आशंका है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

