23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Darbhanga News : रामपुरा में करंट लगने से किसान की मौत, आक्रोशित लोगों ने पावर हाउस को घेरा

Darbhanga News : पोल से गिरे बिजली की तार की चपेट में आने से 50 वर्षीय किसान सत्येंद्र चौधरी की मौत बुधवार की शाम हो गयी.

Darbhanga News : सिंहवाड़ा. रामपुरा गांव में तेसर गाछी बागरा चौर में पोल से गिरे बिजली की तार की चपेट में आने से 50 वर्षीय किसान सत्येंद्र चौधरी की मौत बुधवार की शाम हो गयी. बताया जाता है कि किसान घास काटने चौर में गया था. देर रात तक घर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की. घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जमा हो गए. ग्रामीणों ने उन्हें इलाज के लिए सिंहवाड़ा सीएचसी ले जाने की कोशिश की, लेकिन उसने दम तोड़ दिया था. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची सिंहवाड़ा पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया. गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद शव गांव पहुंचते ही परिवार में कोहराम मच गया. ग्रामीण बिजली विभाग के खिलाफ आक्रोशित हो पावर हाउस का घेराव कर दिया. विभाग के खिलाफ घंटों नारेबाजी की. सिंहवाड़ा पावर हाउस के पास लालपुर तेलिया पोखर सड़क पर शव रखकर ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया. ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए पावर हाउस के कई कर्मी भाग निकले.

Darbhanga News : शिकायत के बावजूद हुई लापरवाही

ग्रामीणों का कहना था कि कई महीना से तार टूटकर गिरा हुआ था. इसकी शिकायत विभाग से की गयी थी, लेकिन विभाग के कर्मी की लापरवाही के कारण यह घटना घटी है. सूचना पर सिंहवाड़ा के प्रभारी थानाध्यक्ष लक्ष्मी गुप्ता के नेतृत्व में पहुंचे तथा लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया. लोगों को न्याय दिलाने का भरोसा दिया. मृतक के पुत्र जयप्रकाश चौधरी व ओमप्रकाश चौधरी ने बताया कि पिता घास लाने खेत में गए थे. खेत में बिजली का तार गिरा हुआ था, जिसकी चपेट में आने से उनकी मौत हो गयी. ग्रामीणों ने बताया कि पिछले माह भी इसी जगह एक युवक की मौत करंट लगने से ही हुई थी. लेकिन बिजली विभाग को लोगों के जान की परवाह नहीं है. इधर पति की मौत की जानकारी मिलते हैं पत्नी शीला देवी व अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है. असामयिक निधन पर सांसद डॉ अशोक कुमार यादव, पूर्व मंत्री सह विधायक जीवेश कुमार, प्रमुख पुष्पा झा, जिपस ओमप्रकाश ठाकुर, मुखिया पप्पू चौधरी, पूर्व मुखिया ममता चौधरी, सरपंच अंजनी कुमारी चौधरी, पंसस रीता चौबे ने संवेदना प्रकट की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें