Darbhanga News: बेनीपुर. बिहार सरकार के श्रम संसाधन विभाग के अवर प्रादेशिक नियोजनालय दरभंगा द्वारा मंगलवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में नियोजन सह मार्गदर्शन मेला लगाया गया. इसमें तकनीकी व गैर तकनीकी क्षेत्र के 19 नियोजकों ने हिस्सा लिया. इस दौरान 354 अभ्यर्थियों का औपबंधिक नियोजन किया गया. नियोजन मेला का उद्घाटन विधायक प्रो. विनय कुमार चौधरी ने किया. मौके पर विधायक चौधरी ने कहा कि आज के युग में ईमानदारी व कर्तव्यनिष्ठा सर्वोपरि है. निजी क्षेत्र की कंपनियों में हुनरमंद व कर्तव्यनिष्ठों की विशेष पहचान है. इसी की बदौलत ही युवाओं को आगे बढ़ने का अवसर मिलता है. उन्होंने नियोजन मेले में पहुंचे प्रतिभागियों को शुभकामना देते हुए कहा कि जहां जिस कंपनी में नियोजन आपकी गुणवत्ता के आधार पर हो, वहां अपनी गुणवत्ता का प्रदर्शन करते हुए तन्मयता के साथ अपनी कर्तव्यनिष्ठा का पालन करें. वहीं श्रम संसाधन विभाग के उपनिदेशक आशीष आनंद व सहायक निदेशक नीतीश कुमार सिन्हा ने प्रतिभागियों के उज्जवल भविष्य की कामना की. कहा कि इस नियोजन मेला में 411 प्रतिभागियों ने अपना बायोडाटा विभिन्न कंपनियों में जमा किया, जिसमें 354 प्रतिभागियों का औपबंधिक चयन किया गया है. इस दौरान श्रम संसाधन विभाग के मृणाल कुमार चौधरी, एजाज हुसैन, रंजीत कुमार, जितेंद्र कुमार, ऋतुराज, मनोरंजन कुमार, बीडीओ प्रवीण कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

