Darbhanga News: दरभंगा. पुलिस मुख्यालय के सख्त निर्देश के बावजूद जिले के अधिकांश थानों में आगंतुक पंजी को अपडेट नहीं रखा जा रहा. जबकि इस दिशा में आइजी, एसएसपी से लेकर पुलिस मुख्यालय तक ने सख्त निर्देश जारी कर रखा है. हर थाने में विजिटर रजिस्टर तो खोल दिये गये, लेकिन उसका मेंटेन नहीं किया जाता. थाना पहुंचने वाले हर आगंतुक का ब्यौरा दर्ज कराने में सुस्ती बरती जा रही है. दिखावे के लिए कभी-कभी विजिटर रजिस्टर पर कुछ आगंतुकों का ब्यौरा दर्ज कर साइन ले लिया जाता है. नाम नहीं छापने की शर्त पर कई लोगों ने बताया कि हाल के दिनों में वे लोग कुछ काम से थाना पर गये थे, पर आगंतुक रजिस्टर में न उनका ब्यौरा दर्ज किया गया, न ही साइन कराया गया.
आने वालों का सीसीटीवी फुटेज से वरीय अधिकारियों को करना है मिलान
पुलिस मुख्यालय की ओर से निर्देश है कि आगंतुक पंजी का सही से संधारण हो रहा है कि नहीं, इसे वरीय अधिकारी देखेंगे. वरीय अधिकारियों को सीसीटीवी फुटेज से आगंतुक पंजी का मिलान करना है. आम लोगों की भी शिकायत है कि आगंतुक पंजी के संधारण में लापरवाही बरती जा रही है. कहीं-कहीं इस बात की शिकायत रहती है, कि कुछ व्यक्ति का हमेशा थाना में आना-जाना है. विजिटर रजिस्टर व थानों में लगे सीसीटीवी फुटेज के मिलान से इस अनियमितता को पकड़ा जा सकता है.
पारदर्शिता के साथ दलालों पर अंकुश लगाने के लिए की गयी थी शुरुआत
थाना आने वाले फरियादियों को लेकर पारदर्शिता बनाने व दलालों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस मुख्यालय ने विजिटर रजिस्टर की शुरुआत करायी थी. हालांकि थाना में सीसीटीवी कैमरे लगे रहते हैं, बावजूद आगंतुक पंजी संधारण पर जोर दिया गया था. इसमें थाना आने वाले प्रत्येक हर व्यक्ति के नाम, पता के साथ आने के कारण का उल्लेख करना है. रजिस्टर पर व्यक्ति का हस्ताक्षर अनिवार्य है. सख्त निर्देश के बावजूद जिले में इस पर संजीदगी से अमल नहीं हो रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

