Darbhanga News: दरभंगा. जिले में तीन नये थाना खोले जायेंगे. इसे लेकर डीएम कौशल कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई. डीएम ने अधिकारियों को एयरपोर्ट, एम्स तथा कुशेश्वरस्थान के सती घाट में नये थाना गठन की दिशा में काम करने का निर्देश दिया. बताया गया कि अपराधी घटनाओं की रोकथाम और विधि व्यवस्था नियंत्रण करने के लिए एयरपोर्ट थाने की स्थापना जरूरी है. एयरपोर्ट थाना की भौगोलिक स्थिति उत्तर में 12 किलोमीटर केवटी थाना, दक्षिण में 06 किलोमीटर विश्वविद्यालय थाना, पश्चिम में 04 किलोमीटर मब्बी थाना और पूरब में 12 किलोमीटर पर भालपट्टी थाना है. एयरपोर्ट थाने का क्षेत्रफल लगभग 07 किलोमीटर और जनसंख्या करीब 47 हजार 900 होगी. नए एम्स थाना निर्माण को लेकर बताया गया कि क्षेत्र में आपराधिक घटनाओं को नियंत्रण और विधि व्यवस्था संधारण के लिए एम्स थाने की स्थापना जरूरी है. एम्स थाने का प्रस्तावित क्षेत्रफल 4 हजार 842 हेक्टेयर होगा. यह लगभग 08 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैला होगा और जनसंख्या 72 हजार 133 के लगभग है. अपर समाहर्ता राजस्व मनोज कुमार को निर्देश दिया गया कि यथाशीघ्र दोनों थाने का प्रस्ताव बढ़ाएं. डीएम ने कुशेश्वरस्थान में सती घाट थाना सृजन का भी प्रस्ताव देने का निर्देश अधिकारियों को दिया. इसके निर्माण से उस क्षेत्र में विधि व्यवस्था और अपराधी घटनाएं नियंत्रित होगी. बैठक में एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी, सहायक समाहर्ता, अपर समाहर्ता राजस्व, उपनिदेशक जनसंपर्क आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

