दरभंगा. बहादुरपुर और दरभंगा विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर डीएम कौशल कुमार ने शुक्रवार को समाहरणालय में बैठक की. दरभंगा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में मतदान केंद्रों की कुल संख्या 354 तथा बहादुरपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में मतदान केंद्रों की संख्या 361 है. बैठक में एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी के अलावा दरभंगा एवं बहादुरपुर विधानसभा क्षेत्रों के निर्वाची पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी, सेक्टर पदाधिकारी तथा संबंधित थानाध्यक्ष शामिल थे. जिला निर्वाचन पदाधिकारी में थाना अध्यक्षों से मतदान केंद्रों की स्थिति एवं मतदान भवनों के संबंध में जानकारी ली. सभी थाना अध्यक्ष को सभी मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन करने का निर्देश दिया. डीएम ने बारी बारी से सभी सेक्टर पदाधिकारी से मतदान केंद्रों की भौतिक स्थिति, मतदान भवन, मतदान केंद्रों की संख्या, मतदान केंद्रों का मानचित्र, पेयजल, बिजली, रैम और केंद्रों तक आने-जाने में समय तथा संपर्क पथ के संबंध में जानकारी ली. बेहतर ढंग से कार्य करने को लेकर निर्देश दिए.
कहा कि जिस मतदान केन्द्रों पर मूलभूत सुविधा उपलब्ध नहीं है, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी समन्वय स्थापित कर सुविधा उपलब्ध करावें. बैठक में सहायक समाहर्ता के परीक्षित, नगर आयुक्त राकेश कुमार गुप्ता, अपर समाहर्ता विभागीय जांच राकेश कुमार, उप निदेशक जनसंपर्क सत्येंद्र प्रसाद, उप निर्वाचन पदाधिकारी सुरेश कुमार आदि उपस्थित थे.नुक्कड़ नाटक दल को हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना
प्रमंडलीय आयुक्त कौशल किशोर एवं डीएम कौशल कुमार ने मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण जन-जागरूकता को लेकर नुक्कड़ नाटक दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. पंचायतों, नगर निकाय क्षेत्रों एवं सार्वजनिक स्थलों पर इस दल द्वारा गीत, संगीत और नृत्य के माध्यम से लोगों को मतदाता सूची पुनरीक्षण की प्रक्रिया, पात्रता, आवश्यक दस्तावेजों तथा ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यमों से आवेदन की सुविधा के बारे में जानकारी दी जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

