20.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga News: आभूषण व्यवसायी के घरा डकैती मामले में एक अपराधी के चिह्नित होने के बावजूद पुलिस के हाथ खाली

Darbhanga News:पैगम्बरपुर गांव में दिलीप साह के घर हुई भीषण डकैती का खुलासा करने में स्थानीय पुलिस चार दिन बाद भी सफल नहीं हो सकी है.

Darbhanga News: केवटी. पैगम्बरपुर गांव में दिलीप साह के घर हुई भीषण डकैती का खुलासा करने में स्थानीय पुलिस चार दिन बाद भी सफल नहीं हो सकी है. इससे इलाके में पुलिस के प्रति आक्रोश गहराने लगा है. मालूम हो कि गत 24 जनवरी की रात पैगम्बरपुर निवासी दिलीप साह के घर दर्जन भर नकाबपोश बदमाशों ने भीषण डकैती करते हुए नकद 50 हजार समेत आठ लाख के जेवरात लूट लिए थे. वहीं गृहस्वामी दिलीप साह, उनकी पत्नी बेबी देवी तथा पाल्य पुत्री (गोद लिया हुआ) दामिनी कुमारी को गंभीर रूप से टेंगारी से जख्मी कर दिया था. मामले में गृहस्वामी दिलीप साह के आवेदन पर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसमें बदमाशों द्वारा दहशत फैलाने के लिए गोली चलाने तथा परिजनों को बंधक बनाकर गंभीर रूप से जख्मी कर भीषण डकैती करने की बात कही गयी है. सूत्र बताते हैं कि घटना के बाद पुलिस ने स्थानीय एक युवक को पूछताछ के लिए हिरासत में ले रखा है. मालूम हो कि दामिनी कुमारी ने एक नकाबपोश की आवाज पहचान ली थी. उसका नकाब खींच भी दिया था. नकाब खिंचते ही बदमाश को चिन्हित कर लिया गया, बावजूद चार दिन बीत जाने पर भी स्थानीय पुलिस के हाथ अभीतक कुछ भी नहीं लगी है.

एक वर्ष पूर्व हुई भीषण चोरी का भी उद्भेदन नहीं

मालूम हो कि दड़िमा गांव में गत पांच जनवरी 2024 को एक ही रात में अज्ञात चोरों ने दिगम्बर यादव, मोहन झा व विंदेश्वर यादव के घर से नकद ढाई लाख सहित सात लाख के जेवरात की चोरी कर ली थी. मामले में अभय यादव के आवेदन पर थाना में प्राथमिकी भी दर्ज करायी गयी थी. इसके एक साल बीत जाने के बावजूद पुलिस अभीतक इस मामले का भी उद्भेदन नहीं कर सकी.

सैलून से जुड़ रहे तार

बताया जाता है कि चिन्हित युवक स्थानीय एक चर्चित सैलून पर काम करता था. वह अपने ननिहाल में रहकर परिजनों के सैलून में काम करता था. पुलिस सैलून के स्वामी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पुलिस कुछ भी जानकारी देने से परहेज कर रही है. बताया जाता है कि हिरासत में लिये गये युवक की पत्नी गर्भवती थी, इसी बीच 26 जनवरी को सीएचसी केवटी-रनवे में उसकी पत्नी ने पुत्र को जन्म दिया. नवजात के हालात बिगड़ने पर परिजन जच्चा-बच्चा को दरभंगा ले गये.

पुलिस छापेमारी तेज

घटना के बाद वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर स्थानीय पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है, हालांकि सफलता अभीतक नहीं मिल पायी है. स्थानीय लोगों ने बताया कि पुलिस की गाड़ी दिन-रात चक्कर लगाती रहती है. घटना के बाद गांव के लोग सहमे हुए हैं. पुलिस ने घटना स्थल से एक सीढ़ी, एक टेंगारी तथा एक कारतूस बरामद किया था. बदमाशों ने स्थानीय युवाओं द्वारा ललकारने के बाद गोली चलाकर दहशत फैला दी थी. इसके बाद युवाओं ने पैर पीछे कर लिये थे. लोगों के जग जाने पर बदमाश दहशत फैलाते हुए भाग निकले थे. इस बावत स्थानीय थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि एक युवक को हिरासत में लिया गया था, जिसे पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया है. पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है, जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel