29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो मिनट में जानिए प्रधानमंत्री के दरभंगा दौरे की खास बातें

पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने अभिभाषण के प्रारंभ में महाराजा कामेश्वर सिंह को प्रणाम किया.

दरभंगा. पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने अभिभाषण के प्रारंभ में महाराजा कामेश्वर सिंह को प्रणाम किया. इसे लेकर कुमार कपिलेश्वर सिंह ने पीएम के प्रति आभार जताया है. कहा कि उनके दादा स्व. कामेश्वर सिंह के प्रति जिस प्रकार से पीएम ने श्रद्धा निवेदित करते हुए प्रणाम किए, वह प्रणाम मात्र दादा कामेश्वर सिंह के प्रति ही नहीं, वरन भारत के सभी राजा-महाराजाओं के प्रति श्रद्धा निवेदित करने के समान है. कहा कि वे प्रधानमंत्री मोदी जी के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हैं. लोगों ने मोदी के फोटो के साथ लिये सेल्फी दरभंगा. सभा स्थल के मुख्य इंट्री गेट पर पीएम नरेन्द्र मोदी का एक बड़ा कटआउट लगा सेल्फी प्वाइंट बनाया गया था. वहां सेल्फी लेने के लिए होड़ लगी रही. पीएम की तस्वीर के साथ सेल्फी लेने वालों की पूरे कार्यक्रम के दौरान वहां लाइन लगी रही. कोई अकेले तो कोई दोस्तों के साथ सेल्फी लेता दिखा. एसपीजी वालों को फोटो दे दीजिये दरभंगा. पीएम ने जब अभिभाषण प्रारंभ किया, तो सामने वीआइपी गेलरी से मां के साथ पीएम का स्केच किया फोटो एक समर्थक उन्हें दिखाने लगा. वह उन्हें फोटो देना चाहता था. उधर, नजर पड़ते ही पीएम ने कहा कि एसपीजी वालों को फोटो दे दीजिये, मुझे मिल जायेगा. काला कपड़ा पहने लोगों को नहीं मिली इंट्री दरभंगा. काला कपड़ा पहन कर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे लोगों को अंदर प्रवेश नहीं मिला. आज शनिवार का दिन होने के कारण कुछ लोग काला वस्त्र धारण करते हैं. मान्यता है कि इससे शनि देव प्रसन्न होते हैं. सभा स्थल पर काला शर्ट या कुर्ता आदि पहन कर पहुंचे लोगों को जब इंट्री नहीं मिली तो वे पछताते हुये वापस हो गये. वहीं कुछ उत्साही लोगों ने बाजार से नया शर्ट खरीद कर पहना और कार्यक्रम में शामिल हुये. जय श्रीराम की नारों से गूंजता रहा सभा स्थल दरभंगा. पीएम नरेंद्र मोदी को सुनने के लिए काफी संख्या में लोग सभा स्थल पहुंचे थे. कई घंटे तक पीएम को सुनने के लिए लोग सभा स्थल में डटे रहे. लोगों ने अपने-अपने हाथों में तिरंगा, भाजपा का झंडा व जदयू का झंडा उठा रखा था. इसके अलावा जय श्रीराम लिखे एवं बजरंग बली के फोटो वाले पताका लोग लहरा रहे थे. हर तरफ मोदी-मोदी के नारे लग रहे थे. सभा के दौरान बीच-बीच में जय श्रीराम, जय श्रीराम की आवाज गूंजती रही. ठेला लगाने वालों पर दिखी पुलिस की मेहरबानी दरभंगा. सड़क पर ठेला लगाकर खीरा, जूस आदि बेचने वालों को पुलिस ने इस बार राहत दी. पीएम के कार्यक्रम स्थल के बाहर सड़कों पर कई लोग ठेला पर समान बेचते दिखे. पुलिस ने ठेला लगाने वालों को भगाया नहीं गया. कादिराबाद, हसनचक, आयकर चौराहा आदि पर कई ठेला चालक गाड़ी लगाकर पेय पदार्थ एवं खीरा, तरबूज़ आदि समान बेच रहे थे. कार्यक्रम स्थल जाने वाले व सभा समाप्ति के बाद वापस लौटने वालों ने इन लोगों से जमकर खरीदारी की. रातभर सभा स्थल पर बजता रहा भक्ति गीत राज मैदान में पिछली रातभर भाजपा कार्यकर्ता आज की सभा को लेकर तैयारी में जुटे रहे. रातभर मधुर आवाज में सभा स्थल पर भक्ति गीत बजता रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें