Darbhanga News: दरभंगा. लनामिवि का पीएचडी एडमिशन टेस्ट 2023 रविवार को शहर के सात केंद्रों पर होगा. विवि ने परीक्षा आयोजन से संबंधित तैयारी पूरी कर ली है. सुबह 11 बजे से दोपहर 1.45 बजे तक परीक्षा ली जायेगी. प्रथम पत्र की परीक्षा 11 बजे से 12.15 बजे तक तथा दूसरे पत्र की परीक्षा दोपहर 12.30 बजे से 1.45 बजे तक होगी. परीक्षा शुरू होने से डेढ़ घंटा पहले परीक्षार्थियों को केंद्र पर रिपोर्ट करनी होगी. अर्थात परीक्षार्थियों को सुबह 9.30 बजे तक केंद्र में प्रवेश कर जाना होगा. परीक्षार्थी अपने साथ किसी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस नहीं ले जा सकेंगे. प्रवेश पत्र के अतिरिक्त केवल कलम व पेंसिल ही साथ ले जाएंगे. परीक्षार्थी सिर्फ नीले या काले बॉल पेन का ही उपयोग कर सकेंगे. साथ में आधार कार्ड रखना अनिवार्य होगा. डाउन लोड प्रवेश पत्र दो प्रति में केंद्र पर साथ ले जाना होगा. दोनों प्रति पर परीक्षार्थी को अपना ताजा फोटो चिपकाना जरूरी है.
इन केंद्रों में होगी परीक्षा
सीएम साइंस कालेज, सीएम कालेज, केएस कालेज, एमके कालेज, मारवाड़ी कालेज, एमएलएसएम कालेज, एमआरएम कालेज में परीक्षा होगी. केंद्रों पर पीजी विभागाध्यक्ष व संकायाध्यक्ष स्तर के प्राध्यापकों को स्टेटिक आबजर्बर एवं प्रत्येक दो केंद्र पर फ्लाइंग स्क्वायड नियुक्त किया गया है. कुलपति ने पीएटी के सफल संचालन को लेकर तीन वरीय संकायाध्यक्षों की टीम गठित कर दी है. इसमें सामाजिक विज्ञान संकायाध्यक्ष प्रो. शाहिद हसन, मानविकी की डॉ मंजू राय एवं वाणिज्य के प्रो. हरेकृष्ण सिंह शामिल हैं. टीम पीएटी के दिन पूरी व्यवस्था का मानेटरिंग करेगी.परीक्षा में शामिल होंगे 3549 छात्र-छात्राएं
परीक्षा में 3549 छात्र-छात्रा शामिल होंगे. शनिवार की शाम तक 3400 छात्रों ने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर लिया है. 22 विषयों में 610 रिक्ति के विरुद्ध विलंब शुल्क के साथ कुल 3977 आवेदन विवि को मिला था. कुल 3977 आवेदकों में से परीक्षा में सिर्फ 3549 शामिल होंगे. पीएटी से 428 आवेदकों को छूट दी गई है. इसमें यूजीसी नेट, आइसीएआर, पीएटी 2020, 21, 22 उतीर्ण तथा सेवा संपुष्ट शिक्षाकर्मी सहित अन्य शामिल हैं. जिन अभ्यर्थियों को पीएटी की लिखित परीक्षा से छूट है, उन्हें भी प्रवेश पत्र डाउनलोड करना है. इसी प्रवेश पत्र के आधार पर मौखिकी परीक्षा में वे शामिल हो सकेंगे.अनारक्षित को उत्तीर्णता के लिए लाना होगा 100 अंक
उत्तीर्णता के लिए अनारक्षित कोटि के छात्रों को दोनों पत्रों में उतीर्णता के लिये 100 एवं आरक्षित को 90 अंक लाना होगा. दोनों पत्रों की परीक्षा ओएमआर शीट पर मल्टीप्ल च्वाइस क्वेश्चन आधारित होगी. दोनों पत्रों की परीक्षा में छात्रों को 50-50 प्रश्नों का जवाब देना होगा. प्रत्येक प्रश्न दो- दो अंकों का होगा. परीक्षा में निगेटिव मार्किंग नहीं होगी. प्रथम पत्र में प्रश्न क्वालिटेटिव टीचिंग एंड रिसर्च एप्टीट्यूड से तथा दूसरे पत्र में पीजी कोर्स के संबंधित विषय होंगे.विषय- रिक्तियां- आवेदन- छूट वाले आवेदक
वनस्पति विज्ञान-16-97-05रसायन विज्ञान-61-177-11वाणिज्य-13-256-46प्रबंधन-04-58-03अर्थशास्त्र-28-164-17शिक्षा-40-258-46अंग्रेजी-70-294-36भूगोल-18-140-22हिंदी-50-399-51इतिहास-14-343-54मैथिली-25-66-16गणित-22-198-09दर्शनशास्त्र-37-40-04भौतिकी-15-157-12राजनीति विज्ञान-28-255-39मनोविज्ञान-46-334-06संस्कृत-18-37-03समाजशास्त्र-15-173-16उर्दू-24-62-07जंतुविज्ञान-38-304-17गृहविज्ञान-09-114-04संगीत-19-44-04
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

