दरभंगा. आठ माह बाद दरभंगा हवाई अड्डे से गुरुवार को महज आठ विमानों का परिचालन हो सका. विभागीय आंकड़ों के अनुसार पिछले दिनों शीतकालीन शेडयूल लागू होने के बावजूद महज चार जोड़ी विमानों का ही आवागमन हो पाया. जबकि डीजीसीए द्वारा कुल 32 फ्लाइटों की स्वीकृति दी गई थी. फ्लाइटों की संख्या बेहद कम होने के कारण यात्रियों की संख्या भी 1500 के नीचे सिमट गई है. गुरुवार को आठ जहाज में 1335 लोगों ने सफर किया था.
अहमदाबाद, बेंगलुरु व हिडन गाजियाबाद के लिये नहीं शुरू हुई उड़ान
विंटर शेड्यूल में विमानन कंपनियों द्वारा अहमदाबाद, बेंगलुरु और हिडन गाजियाबाद जैसे महत्वपूर्ण गंतव्यों के लिए अब तक उड़ान शुरू नहीं हो पाई है. इससे इन रूटों पर सफर करने वाले लोगों को पटना हवाई अड्डों पर निर्भर रहना पड़ रहा है.
कागज पर ही रह गया शीतकालीन शेड्यूल
यात्रियों का कहना है कि दरभंगा एयरपोर्ट से बेंगुलुरु व अहमदाबाद जैसे शहरों के लिए पूर्व की तरह उड़ानें बहाल होनी चाहिए. कहा कि शीतकालीन स्लॉट केवल कागज पर ही प्रभावी है. जमीन पर इसका कोई असर नहीं दिख रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

