Darbhanga News: दरभंगा. शहर के लक्ष्मीसागर स्थित पशुपालन विभाग के जमीन पर लोगों ने कब्जा करने का प्रयास किया. बताया जाता है कि विभाग की 19 एकड़ जमीन पर कब्जा करने के लिए कई लोग पहुंच गये. लोगों ने बांस, फीता, डोरी लगाकर कब्जा जमाने का प्रयास किया. हालांकि सूचना मिलते ही एसडीओ, सीओ व डीसीएलआर वहां पहुंंच गये. प्रशासन की ओर से जमीन को बचाने के लिए त्वरित कार्रवाई की गयी. कब्जा करने वालों को हटाया गया. मामले को लेकर विश्वविद्यालय थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी.
इस संबंध में पशुपालन पदाधिकारी इंतखाब आलम ने बताया कि विभागीय चिकित्सक से सूचना मिली कि कुछ लोग जमीन पर कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं. जानकारी मिलते ही उन्होंने तत्काल इसकी सूचना वरीय अधिकारी व डायल 112 की पुलिस को दी. सूचना मिलते ही प्रशासन की टीम वहां पहुंच गयी. विश्वविद्यालय थाना में अतिक्रमण के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी गयी. इस संबंध में विश्वविद्यालय थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि दो सौ अज्ञात लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.मामला पूरी तरह अवैध – डीएम
डीएम राजीव रौशन ने बताया कि यह मामला पूरी तरह अवैध है. यदि कोई सरकारी जमीन पर कब्जा करने की कोशिश करेगा तो कानून के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी. इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

