Darbhanga News: दरभंगा. आखिरकार लंबे इंतजार के बाद सोमवार से न्यू सर्जरी बिल्डिंग में मेडिसीन, सर्जरी, ऑर्थो व फिजियोथेरेपी का मेन ओपीडी व आपातकालीन विभाग का संचालन शुरू कर दिया जायेगा. इसे लेकर अस्पताल प्रशासन की ओर से तैयारी पूरी कर ली गयी है. खासकर पहले दिन नये भवन में संबंधित विभाग के मरीज व परिजनों को पहुंचाने का विशेष प्रबंध किया गया है. नये भवन में चिकित्सा कार्य को लेकर अधीक्षक डॉ शीला कुमारी की ओर से विभागीय चिकित्सक व कर्मियों को निर्देश दिये गये हैं. खासकर सुरक्षाकर्मियों को मरीज व परिजनों को सहायता करने का निर्देश दिया गया है, ताकि न्यू सर्जरी भवन तक आसानी से पहुंच सकें. इसके मद्देनजर पुराने ओपीडी भवन से न्यू सर्जरी बिल्डिंग तक साइनेज चिपकाया गया है. इसके अलावा अन्य चिकित्सा व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिये अस्पताल प्रशासन की ओर से निर्देश दिया गया है.
अधीक्षक ने जारी किया था पत्र
नये भवन में चिकित्सा व्यवस्था शुरू करने को लेकर 10 फरवरी को अधीक्षक व संबंधित विभागाध्यक्षों के बीच बैठक की गयी थी. इसमें 17 फरवरी को मेडिसीन, सर्जरी, ऑर्थो, फिजियोथेरेपी के ओपीडी सहित सभी विभागों का आपातकालीन न्यू सर्जरी बिल्डिंग में शुरू करने का निर्णय लिया गया था. इसके अलावा चिकित्सा व्यवस्था के मद्देनजर आउटसोर्सिंग कंपनी को भी पत्र के माध्यम से सूचित किया गया था. विदित हो कि पिछले बुधवार यानी 12 फरवरी को डीएमसीएच अधीक्षक डॉ शीला कुमारी, मेडिसीन विभाग के डॉ आरके दास, बीएमएसआइसिल के डीजीएम योगेन्द्र कुमार आदि ने भवन का निरीक्षण किया था. निरीक्षण के बाद अगले दिन गुरुवार को अस्पताल प्रशासन की ओर से संबंधित विभाग को पत्र लिखा गया था.
महिला व पुरुष के लिए होंगे अलग-अलग रजिस्ट्रेशन काउंटर
जानकारी के अनुसार न्यू सर्जरी बिल्डिंग में मेन ओपीडी में चार व आपातकालीन विभाग में दो काउंटर संचालित किये जायेंगे. महिलाओं के लिए ओपीडी में दो व आपातकालीन में एक काउंटर बनाया गया है, ताकि महिलाओं को निबंधन कराने में कोई समस्या न हो. वर्तमान समय में पुरानी बिल्डिंग में संचालित आपातकालीन विभाग में एक ही रजिस्ट्रेशन काउंटर से महिला व पुरुषों का निबंधन किया जाता है. इस कारण मरीजों की संख्या बढ़ने पर अफरातफरी की स्थिति रहती है. अब यह समस्या दूर हो जायेगी.
पुराने बिल्डिंग में भी कई विभागों के ओपीडी का होगा संचालन
नये भवन में तीन विभागों के ओपीडी शिफ्ट होने के बाद मरीज व परिजनों को बेहतर सुविधा मिलेगी. खासकर लोगों की संख्या बढ़ने पर अफरा- तफरी की स्थिति से बचा जा सके. पुराने ओपीडी भवन में पूर्व की भांति टीबी एंड चेस्ट, शिशु, नेत्र, इएनटी, पीएसएम, स्कीन, मनोरोग व दंत विभाग का ओपीडी व आपातकालीन विभाग संचालित रहेगा. ओपीडी काउंटर की संख्या सात से घटाकर पांच कर दी जायेगी. विदित हो कि मेन ओपीडी में सामान्य दिनों में 2500 से अधिक मरीज रजिस्ट्रेशन कराते हैं. आपातकालीन विभाग के तीनों शिफ्ट में 150 से अधिक मरीज का इलाज किया जाता है. डीएमसीएच की अधीक्षक डॉ शीला कुमारी ने बताया कि सोमवार से न्यू सर्जरी बिल्डिंग में मेडिसीन, सर्जरी, ऑर्थो, फिजियोथेरैपी का ओपीडी सहित सभी विभागों का आपातकालीन चालू किया जायेगा. इसे लेकर विभागीय चिकित्सक व कर्मियों को जरूरी निर्देश दिये गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

