Darbhanga News: दरभंगा. बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग पटना द्वारा परिवहन विभाग में प्रवर्तन अवर निरीक्षक के पद पर नियुक्ति को लेकर आयोजित प्रारंभिक लिखित प्रतियोगिता परीक्षा नगर में पांच केंद्र पर शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गयी. इस परीक्षा में आवंटित 3412 परीक्षार्थी के विरुद्ध 2388 उपस्थित एवं 1024 अनुपस्थित रहे. सीएम कॉलेज केंद्र के मुख्य द्वार पर जांच के क्रम में सुपौल जिले के गोनौरा निवासी परीक्षार्थी सुभाष कुमार यादव को चिट-पुर्जा के साथ पकड़ा गया, जिसे बाद में जुर्माना वसूल कर निजी बांड पर छोड़ दिया गया.
प्रश्नों से संतुष्ट दिखे केंद्र से निकले परीक्षार्थी
मिल्लत कॉलेज केंद्र से परीक्षा देकर बाहर निकली सोनल कुमार, पूनम कुमारी, यासमीन खातून आदि ने बताया कि 100 अंकों के वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे गए थे. सामान्य ज्ञान, गणित, तर्कशास्त्र, हिंदी, विज्ञान, नागरिक शास्त्र, इतिहास और भूगोल विषय से प्रश्न थे. प्रश्न अधिक जटिल नहीं थे. सीएम कॉलेज केंद्र से परीक्षा देकर बाहर निकले कौशल किशोर, आलोक, तनवीर हसन आदि ने बताया कि करंट अफेयर्स में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की घटनाओं पर आधारित प्रश्न थे. अंकगणित और तार्किक क्षमता से जुड़े प्रश्न पूछे गये. हिंदी में हिंदी भाषा और व्याकरण से संबंधित प्रश्न थे. बताया कि परीक्षा अच्छी गयी.
किसी केंद्र से निष्कासन अथवा कदाचार की खबर नहीं
किसी भी केंद्र से निष्कासन अथवा कदाचार की खबर नहीं है. एक पाली में 02 घंटे की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित हुई. सुबह 8.30 से केंद्र में परीक्षार्थियों को प्रवेश दिया गया. सुबह 09.30 बजे के बाद पहुंचने वाले अभ्यर्थी को केंद्र में प्रवेश नहीं दिया गया. परीक्षा अवधि की समाप्ति के पूर्व किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा भवन छोड़ने की अनुमति नहीं दी थी.
इन केंद्रों पर ली गयी परीक्षा
सीएम साइंस, सीएम कॉलेज, मिल्लत कॉलेज, जिला स्कूल एवं शफी मुस्लिम उच्च विद्यालय को परीक्षा केंद्र बनाया गया था. परीक्षा स्वच्छ, निष्पक्ष, कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए सभी परीक्षा केंद्र पर जैमर, सीसीटीवी तथा केन्द्राधीक्षक कक्ष में हॉट लाइन फोन लगाए गए थे.
परीक्षार्थियों के लिये गये फिंगर प्रिंट
केंद्र के प्रवेश द्वार पर अभ्यर्थी की फोटोग्राफी के साथ बायोमेट्रिक फिंगरप्रिंट लिए गए. परीक्षा कक्ष में भी अभ्यर्थी की फोटोग्राफी की गयी. परीक्षा की विडियोग्राफी भी करायी गयी. केंद्र के मुख्य द्वार पर परीक्षार्थी की पूरी जांच की गयी. केलकुलेटर, मोबाइल, ब्लूटूथ या कोई अन्य इलेक्ट्रोनिक उपकरण के साथ परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया गया. मुख्य परीक्षा नियंत्रक सह डीएम कौशल कुमार ने बताया कि परीक्षा स्वच्छ वातावरण में संपन्न हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

