9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga: 96 हजार की कफ सिरप के साथ आरपीएफ ने एक तस्कर को दबोचा

आरपीएफ की टीम ने दरभंगा जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या पांच-छह पर एक युवक को संदिग्ध अवस्था में पकड़ा.

दरभंगा. आरपीएफ की टीम ने दरभंगा जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या पांच-छह पर एक युवक को संदिग्ध अवस्था में पकड़ा. उसके पास से मिले बैग से भारी मात्रा में कफ सिरप बरामद किया गया. जिसकी कीमत 96 हजार 720 रुपये आंकी जा रही है. गिरफ्तार युवक की पहचान सदर थाना क्षेत्र के कबीरचक वार्ड चार निवासी लालबहादुर पासवान के पुत्र ऋषिकेश कुमार के रूप में हुई. इस बाबत आरपीएफ निरीक्षक पुखराज मीणा ने बताया कि दरभंगा पोस्ट के सहायक उपनिरीक्षक वरूण कुमार, आरक्षी सुभाष चंद्र बोस एवं दीपक कुमार के साथ प्रधान आरक्षी संतोष कुमार झा, जीआरपी के उपनिरीक्षक अरुण कुमार एवं आरक्षी महताब खान तथा राजू कुमार ट्रेनों की निगरानी कर रहे थे. इसी क्रम में शाम करीब पौने पांच बजे प्लेटफार्म पांच-छह के उत्तरी छोर पर पीले रंग की दो बोरी के साथ युवक खड़ा नजर आया. देखने से ऐसा लग रहा था मानो वह ट्रेन की प्रतीक्षा में खड़ा हो, लेकिन जैसे ही टीम उसके निकट पहुंची, वह घबरा उठा. बोरे में रखे सामान के बाबत पूछे जाने पर भागने की कोशिश करने लगा. तत्काल उसे कब्जे में ले लिया गया. पूछताछ में उसने अपना परिचय दिया, लेकिन बोरी के सामान के बाबत स्पष्ट जानकारी नहीं दी. वहां काफी लोग जमा हो गये, लेकिन कोई भी साक्षी बनने के लिए तैयार नहीं हुआ. अंतत: बल सदस्य को साक्षी मानते हुए बोरी की तलाशी ली गयी तो ओएनएलएस 2053 एमएफजी बैज नंबर का सौ एमएल का 480 पीस कफ सिरप बरामद हुआ. गिरफ्तारी मेमो तैयार कर वैधानिक तरीके से उसे कब्जे में ले लिया गया. इंस्पेक्टर मीणा ने बताया कि बरामद कफ सिरप राज्य में लागू नशाबंदी कानून के तहत प्रतिबंधित दवा की श्रेणी में आता है. पकड़े गये युवक को जीआरपी थाना के हवाले कर दिया गया. इधर जीआरपी के उपनिरीक्षक वरुण कुमार ने बताया कि उनकी शिकायत के आधार पर 143/25 कांड अंकित कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel