दरभंगा/कुशेश्वरस्थान पूर्वी. अक्षय सुहाग की मंगल कामना के साथ सुहागन महिलाओं ने शुक्रवार को चंद्रोपासना के पर्व पर करवा चौथ का व्रत रखा. ईश्वर से पति के दीघार्यु जीवन व अखंड सौभाग्य की कामना की. साथ शाम में डूबते सूर्य को अर्घ देने के बाद रात में चंद्रमा को अर्घ अर्पित किया. इस दौरान चंद्रमा का दर्शन चलनी से कर पति का विधिवत पूजन किया. उनका आशीर्वाद लेने के बाद पारण किया. सुबह से ही आरंभ होने वाले व्रत की तैयारी पूरी करने में महिलाएं दिनभर व्यस्त रही. मेंहदी रचायी. सोलह शृंगार किया. सभी मुहल्लों में सायंकाल एकत्र होकर मां गौरी, गणेश, भगवान शंकर और कार्तिकेय का विधि-विधान से पूजन किया. चंद्रोदय के बाद पारंपरिक रूप से चलनी में पति का रूप देखने के बाद पारण कर पर्व का समापन किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

