Darbhanga News: दरभंगा. अब डीएमसीएच के मरीजों को सही समय पर रेबीज का टीका मिल पायेगा. पीएसएम विभाग द्वारा टीकाकरण से एक दिन पहले मरीजों को उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मैसेज भेजा जायेगा. इस नयी सुविधा की शुरुआत आज विभाग में की गयी. विभागाध्यक्ष डॉ पीके लाल ने कहा कि रेबीज टीकाकरण एसएमएस रिमाइंडर सुविधा की शुरुआत की गई है. इसके तहत मरीजों को टीकाकरण की तिथि से एक दिन पहले संदेश भेजा जाएगा. डिजिटल पेशेंट रजिस्टर लागू किया गया है, जिसमें मरीजों का विवरण ऑनलाइन सुरक्षित रहेगा और टीकाकरण कार्यक्रम की सफलता का आकलन संभव होगा. बताया कि रेबीज टीकाकरण की सबसे बड़ी चुनौती सभी निर्धारित खुराक ससमय लगवाना है. इसमें एसएमएस रिमाइंडर अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगा.
मोबाइल एप के माध्यम से कर्मियों को मिलेगी जानकारी
मरीजों के सही से टीकाकरण व डोज के मद्देनजर कर्मियों को मोबाइल ऐप और ऑफलाइन डायल कैलकुलेटर उपलब्ध कराया गया. इससे टीकाकरण की तिथि और डोज की सटीकता सुनिश्चित हो सकेगी. प्राचार्य डॉ अलका झा ने एसएमएस सुविधा को मरीज जागरूकता के लिये महत्वपूर्ण कदम बताया. अधीक्षक डॉ शीला कुमारी ने चिकित्सा एवं नर्सिंग स्टाफ को मरीज हित में अधिक से अधिक प्रयास करने के लिए प्रेरित किया. मौके पर मरीजों और अभिभावकों में जागरूकता तथा छात्रों के प्रशिक्षण के मद्देनजर ओपीडी में पोस्टर प्रदर्शनी लगाई गई. वीडियो संदेशों का प्रसारण प्रारंभ किया गया. इस अवसर पर उपाधीक्षक डॉ सुरेंद्र कुमार, डॉ मनोज कुमार, केंद्र प्रभारी डॉ रश्मि प्रिया, इंचार्ज सिस्टर वनिता सहित पीजी छात्र एवं नर्सिंग कर्मी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

