12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga News: दो वर्षीय बीएड एवं शिक्षाशास्त्री में अबतक 99.09 प्रतिशत सीटों पर नामांकन

Darbhanga News:दो वर्षीय बीएड एवं शिक्षाशास्त्री में राज्य स्तरीय संयुक्त प्रवेश परीक्षा (सीइटी-बीएड-2025) के सफल छात्र- छात्राओं का प्रदेश के 14 विश्वविद्यालयों के 339 कॉलेजों में नामांकन की प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है.

Darbhanga News: दरभंगा. दो वर्षीय बीएड एवं शिक्षाशास्त्री में राज्य स्तरीय संयुक्त प्रवेश परीक्षा (सीइटी-बीएड-2025) के सफल छात्र- छात्राओं का प्रदेश के 14 विश्वविद्यालयों के 339 कॉलेजों में नामांकन की प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है. इन कॉलेजों में जो सीट रिक्त रह गया है, उस पर नामांकन नहीं लिया जायेगा. वहीं न्यायादेश के आलोक में दो कॉलेजों में एक से आठ नवंबर तक एडमिशन की तिथि जारी की गयी है. जानकारी के अनुसार इस वर्ष सरकारी, अंगीभूत, सम्बद्ध, अल्पसंख्यक एवं सात महिला सहित 339 कॉलेजों में एनसीटीइ से स्वीकृत 37150 सीटों के विरुद्ध 36811 यानी 99.09 प्रतिशत सीट पर नामांकन हुआ है. न्यायादेश के आलोक में जिन दो कॉलेजों में नामांकन लिया जाना है उनमें कुल 100 सीट है. राज्य नोडल अधिकारी प्रो. अशोक कुमार मेहता ने सीइटी-बीएड-2025 के सभी प्रवेश-रहित, लेकिन पंजीकृत अभ्यर्थियों को एएन कॉलेज, पटना और एमडीडीएम कॉलेज, मुजफ्फरपुर में नामांकन के लिए काउंसेलिंग और प्रवेश कार्यक्रम जारी कर दिया है. कॉलेज आवंटन सूची 30 अक्तूबर को जारी होगी. संबंधित कॉलेज में कागजात सत्यापन और प्रवेश एक से आठ नवंबर तक होगा.

पिछले साल 99.91 सीटों पर हुआ था एडमिशन

बता दें कि बीते पांच वर्षों में नामांकन का ग्राफ सबसे नीचे 2023 में (88.93 प्रतिशत) तथा सबसे अधिक 2024 में (99.91 प्रतिशत) रहा. जबकि वर्ष 2022 में 99.90 फीसद, वर्ष 2021 में 99.51 फीसद तथा 2020 में 94.17 फीसदी सीटों पर नामांकन हुआ था.

नामांकन के लिए 86152 छात्र- छात्राओं ने कराया था पंजीयन

मालूम हो कि इस वर्ष सीइटी पास 115262 में से कुल 86152 छात्र- छात्राओं ने पंजीयन कराया था. इसमें बीएड के लिये 115092 में से 86021 तथा शिक्षाशास्त्री में नामांकन के लिये सीइटी पास 170 में से 131 छात्र छात्रा शामिल थे.

पांच कॉलेजों में हुआ शत प्रतिशत नामांकन

जानकारी के अनुसार ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा में 33 कॉलेजों के 3750 सीट पर, मुंगेर विश्वविद्यालय, मुंगेर में पांच कॉलेज के 500 सीट पर, पटना विश्वविद्यालय, पटना के तीन कॉलेजों के 300 सीट पर, पूर्णिया विश्वविद्यालय, पूर्णिया में 10 कॉलेजों के 1100 सीट तथा तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय, भागलपुर में 15 कॉलेजों के 1600 सीट पर शत प्रतिशत नामांकन हुआ है. वहीं आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय, पटना के 33 कॉलेजों में 3000 के विरुद्ध 2954 सीट पर नामांकन हुआ है. बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर के 57 कॉलेज में 6150 के विरुद्ध 6248 सीट, भूपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा में 12 कॉलेजों के 1250 सीट के विरुद्ध 1249 सीट, जय प्रकाश विश्वविद्यालय, छपरा में 15 कॉलेजों के 1500 के विरुद्ध 1398 सीट, केएसडी संस्कृत विश्वविद्यालय, दरभंगा में 100 के विरुद्ध 92 सीट पर नामांकन लिया गया. मगध विश्वविद्यालय, बोध गया में 48 कॉलेजों के 6000 सीट के विरुद्ध 5987, मौलाना मजहरुल हक अरबी एवं फारसी विश्वविद्यालय, पटना में 32 कॉलेजों के 3200 के विरुद्ध 3122 सीटों पर नामांकन लिया गया. पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय, पटना में 55 कॉलेजों के 6350 सीट के विरुद्ध 6272, वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय, आरा में 20 कॉलेजों के 2350 सीट के विरुद्ध 2339 सीट पर नामांकन लिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel