Darbhanga News: केवटी. डलवा गांव में गत आठ अक्तूबर को हुई गोलीबारी की घटना के 11 दिन बीत जाने के बावजूद आजतक स्थानीय थाना में मामला दर्ज नहीं हो सका है. बताया जाता है कि गत आठ अक्तूबर की देर रात डलवा गांव में गोलीबारी हुई थी. इसे लेकर गृहस्वामी ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी. सूचना पर थानाध्यक्ष सदन राम सदल-बल घटना स्थल पर पहुंचे. गृहस्वामी ने पुलिस को दो खोखा भी सौंपा था. पुलिस घटना स्थल पर जायजा लेने के बाद बरामद दो खोखा थाना ले आयी थी, बावजूद मामला दर्ज नहीं होने से क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चा जोरों पर है. इस संबंध में पूछने पर थानाध्यक्ष राम ने बताया कि गत आठ अक्तूबर की देर रात पुलिस ने डलवा गांव घटना स्थल से दो खोखा बरामद किया था. बरामदगी सूची में गृहस्वामी को हस्ताक्षर के लिए बुलाया गया, परंतु वे नहीं आ रहे हैं. इसे लेकर अभीतक मामला दर्ज नहीं किया जा सका है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

