Darbhanga News: अलीनगर. अंदौली निवासी स्व. बेचन यादव के नौ वर्षीय पुत्र निखिल कुमार यादव उर्फ सूरज की मौत मंगलवार की दोपहर करीब 12 बजे दुर्गास्थान के केचुआही पोखर में डूबने से हो गयी. डूबने के करीब एक घंटा बाद पोखर घाट पर बच्चे का कपड़ा देख उसकी खोजबीन शुरू की गयी. इसी क्रम में पता चला कि निखिल पोखर में स्नान कर रहा था. स्नान के बाद वह अभीतक घर नहीं पहुंचा है. पूजा समिति के सदस्य व ग्रामीण युवकों ने पोखर में उसकी तलाश शुरू की. इस दौरान जमीन से सटा उसका शव मिला. शव को बाहर निकाल थाना को इसकी सूचना दी गयी. सूचना पर थानाध्यक्ष विनय मिश्र सदल-बल मौके पर पहुंचे. पोस्टमार्टम कराने के लिए परिजन तैयार नहीं हुए. ग्रामीणों ने भी थानाध्यक्ष से पोस्टमार्टम में नहीं भेजने का अनुरोध किया. अंत में पंचनामा बनाकर शव परिजन को सौंप दिया गया. इधर बच्चे की मौत पर परिवार में कोहराम मच गया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. शारदीय नवरात्र की खुशियों पर मातम का चादर पसर गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

